हारिस रउफ समेत पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को मिली बिग बैश लीग में खेलने की इजाजत, पीसीबी ने खास शर्त का भी किया खुलासा 

India v Pakistan - Asia Cup
हारिस रउफ ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन के लिए हारिस रउफ (Haris Rauf), उसामा मीर (Usama Mir) और जमान खान (Zaman Khan) को नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट (NOC) की मंजूरी दे दी है।

हालांकि, रउफ और मीर को केवल पांच मैचों के लिए एनओसी की मंजूरी दी गई। वहीं, जमान कार्यभार प्रबंधन के चलते ज्‍यादा से ज्‍यादा चार मैच खेल सकेंगे। ध्‍यान दिला दें कि हारिस रउफ ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी रउफ को मौजूदा नेशनल टी20 कप में खेलते देखना चाहता था, जिसका समापन 10 दिसंबर को होगा।

पीसीबी ने अपने बयान में कहा, 'पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज हारिस रउफ, जमान खान और लेग स्पिनर उसामा मीर को बिग बैश लीग 2023-24 के लिए नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट जारी किया है। बोर्ड ने खिलाड़‍ियों के कार्यभार और राष्‍ट्रीय पुरुष टीम के एफटीपी को देखते हुए एनओसी जारी की है।'

बयान में आगे कहा गया, 'पीसीबी समझता है कि यह सभी के हित में लिया गया फैसला है और कार्यभार प्रबंधन के महत्‍व को भी जानना जरूरी है। हारिस और उसामा को पांच मैचों के लिए एनओसी जारी की गई जबकि जमान को चार मैचों के लिए एनओसी जारी की गई। ये सभी मुकाबले 7 से 28 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे।'

पता हो कि रउफ और मीर 2023-24 बिग बैश लीग में मेलबर्न स्‍टार्स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। वहीं जमान सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। ध्‍यान दिला दें कि पीसीबी के प्रमुख चयनकर्ता वहाब रियाज ने हाल ही में हारिस रउफ के आगामी टेस्‍ट सीरीज से नाम वापस लेने पर निराशा जाहिर की थी।

वहाब रियाज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, 'हमने कप्‍तान और कोच से बात की। वो टेस्‍ट क्रिकेट में हारिस रउफ का इंपैक्‍ट खिलाड़ी के रूप में उपयोग करना चाहते थे। हम उनसे दिन में 10-12 ओवर से ज्‍यादा की उम्‍मीद नहीं कर रहे हैं, जो कि वो वनडे में करते रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now