साल0 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर पाकिस्तान में हमला होने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की कोई भी टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि ये सिलसिला पिछले साल थमा जब जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टी-20 और 3 वनडे मैच खेले। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को अन्य टीमों से भी उम्मीद है कि वो पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेलें। फिलहाल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पाक में क्रिकेट खेलने को तैयार है इस दौरान अफगान टीम 3 वनडे और एक चार दिवसीय मैच पाकिस्नान 'ए' टीम से खेलेगी, लेकिन कुछ समय पहले गद्दाफी स्टेडियम के पास हुए धमाके बाद अफगानिस्तान ने अपने प्लान में बदलाव किया है। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को जल्द ही उनके देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट देखने को मिल सकता है। PCB की खबरों के अनुसार, साल 2017 में अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट शायद पाकिस्तान में वापसी करें। पाकिस्तान की वेस्टइंडीज और श्रीलंका से सीरीज खेलने पर चर्चा हो रही है। वहीं अगर इस मुद्दे पर सही से बातचीत हो जाती है तो पाकिस्तान क्रिकेट लीग PSL के बाद सीरीज का आयोजन किया जाएगा। "PCB के ऑपिशियल, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से इस बारे में लगातार बात कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान को उम्मीद है कि दोनों टीमें PSL के बाद यहां क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाएगी" PCB के एग्जिक्यूटिव कमिटी के चीफ निजाम सेठी ने टीवी शो के दौरान पाकिस्तान में क्रिकेट लौटने पर इशारा भी दिया था, उस वक्त उन्होंने किसी टीम के बारे में नहीं कहा था, निजाम का कहना था कि- हम कुछ टीमों से बात कर रहे हैं, और जल्द ही सीरीज की तारिखों पर बात होगी, उम्मीद है अच्छी खबर मिलेगी। पिछले 7 सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने सरजमीं पर एक भी टेस्ट नहीं खेला है बल्कि उन्हें अपने सभी घरेलू मैच UAE में खेलने पड़े हैं। खैर, पाकिस्तान में अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट वापस लौटता है तो पाक टीम के लिए इसे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता।