पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल बांग्लादेश का दौरा नहीं करेगी: पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में इस साल बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है। जहां पीसीबी ने कहा है कि पाकिस्तान के इस साल होने वाले बांग्लादेश दौरे को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीँ पाकिस्तान के अध्यक्ष शहरयार खान के अनुसार पाकिस्तान टीम इस साल बांग्लादेश का दौरा नहीं करेगी। बकौल, शहरयार खान, "हम बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान के दौरे पर बुलाना चाहते हैं, इसको लेकर हमने बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड से बात की है, जिसके बाद अब हम लगातार तीसरी बार वहां का दौरा नहीं करना चाहते हैं, इसलिए हमने इस दौरे को फिलहाल के लिए टाल दिया है, लेकिन हम अगले वर्ष वहां का दौरा करने पर विचार करेंगे।" आपको बता दें कि बांग्लादेशी टीम ने 2007 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार दो बार बांग्लादेश का दौरा किया है। जहां इस टीम ने 2011 और 2015 में मेजबान टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। कुछ समय पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे। जहां कुछ समय के लिए पीसीबी ने बीसीबी से बात करनी भी छोड़ दी थी। वहीँ पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भाग लेने से भी रोक दिया था। बताते चलें कि इस साल जुलाई और अगस्त में पाकिस्तान को बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 1 टी20 मैच की सीरीज खेलनी थी। जिसको अब पीसीबी द्वारा स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले पीसीबी भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बीसीसीआई से भी बात कर चुका है। जहां दोनों देशों के बीच यह मामला अभी तक नहीं सुलझ सका है। बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में आपसी सहमति के बाद एमओयू साईन किया था। उस एमओयू के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 से 2023 के अन्तराल में 6 द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज होनी हैं। जहाँ अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा सकी है।

Edited by Staff Editor