13 पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट और सीपीएल से वापस लौटेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना किसी आपत्ति के प्रमाण पत्र जारी कर अपने 13 खिलाड़ियों को जो इस समय इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें वापस बुलाने का फैसला लिया है। पीसीबी ने अपने प्रमाण पत्र में लिखा कि इन सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के लिए पाकिस्तान वापस बुलाया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कैरिबियन प्रीमियर लीग खेलने की अधिकारिक अनुमति 10 खिलाड़ियों को दी थी, जिसमें 7 ख़िलाड़ी (इमाद वसीम, शोएब मलिक, शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज़ व बाबर आजम) सेंट्रल करार और 3 ख़िलाड़ी (मोहम्मद सामी, सोहेल तनवीर व कामरान अकमल) बिना सेंट्रल करार के शामिल हैं। उपरोक्त 7 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए तो 3 खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के लिए बुलाया गया है। इन 10 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में खेल रहे 3 और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी नोटिस देकर वापस आने के लिए कहा गया है। मोहम्मद आमिर, जो एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और साथ ही सरफराज अहमद और फखर जमान जो हाल ही में नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट प्रतियोगिता से जुड़े हैं, उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए बुलाया गया है। अगले महीने सितंबर में विश्व एकादश पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए पाकिस्तान आ रही है। सुरक्षा की जाँच पूरी तरह होने पर पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच टी-20 सीरीज को लेकर फैसला पाकिस्तान सरकार के फैसले पर निर्भर रहेगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस सीरीज के बाद यूएई के लिए रवाना होगी, जहाँ पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। पीसीबी ने इस दौरान नेशनल टी-20 चैंपियनशिप कराने का फैसला भी लिया है। पीसीबी के द्वारा निरधारित सभी सीरीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में चल रही टी-20 टूर्नामेंट से बुलाया गया है। सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वापस आने के बाद इन खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट अकादमी में मौजूदगी दर्ज करानी होगी साथ ही पाकिस्तानी हेड कोच मिकी अर्थर के अन्तर्गत खिलाड़ियों को 22 अगस्त को मेडिकल टेस्ट भी होने अनिवार्य है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications