पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहिद आफ़रीदी के लिए वापसी के दरवाज़े किए बंद, दुबई में विदाई समारोह का रखा प्रस्ताव

शाहिद आफ़रीदी, एक ऐसा ऑलराउंडर जिसका नाम सुनते ही सभी के दिल-ओ-दिमाग़ में संन्यास का ख़्याल सबसे पहले आता है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके आफ़रीदी टी20 में खेलने की इच्छा अभी भी रखते हैं। पाकिस्तान ने उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ यूएई में होने वाली टी20 सीरीज़ में टीम से बाहर रखा है। आफ़रीदी ने वर्ल्ड टी20 में मिली हार के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन बतौर खिलाड़ी खेलते रहने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी। पाकिस्तानी अख़बार ‘डेली जंग’ के मुताबिक़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि शाहिद आफ़रीदी अब क्रिकेट खेलने का इरादा छोड़ दें और ख़ुद ही संन्यास का ऐलान कर दे। ''आफ़रीदी की दोबारा टीम में वापसी की उम्मीदों से पाकिस्तानी चयनकर्ता और बोर्ड इत्तेफ़ाक नहीं रखता है। आफ़रीदी को चाहिए कि वह अब संन्यास ले लें, और अपना ध्यान विदेशों में होने वाली टी20 लीग या और घरेलू क्रिकेट में लगाएं। पाकिस्तान की नज़र इस वक़्त अगले टी20 पर है और उस टीम में उनकी जगह बनती नहीं दिखाई देती, इसलिए उनके लिए संन्यास बेहतर विकल्प है।'' सूत्र, पीसीबी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली इस टी20 सीरीज़ के बाद पाकिस्तान को अप्रैल से पहले फिर कोई टी20 मैच नहीं खेलना है, लिहाज़ा उन्हें संन्यास ले लेने में ही भलाई है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहिद आफ़रीदी को दुबई में होने वाली पाकिस्तान-वेस्टइंडीज़ टी20 सीरीज़ के दौरान शानदार विदाई दे सकता है। ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहती है कि शाहिद आफ़रीदी के लिए एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया जाए। इसके लिए आफ़रीदी से बात की जा रही है, अगर आफ़रीदी ने संन्यास का फ़ैसला कर लिया और औपचारिक ऐलान कर दिया तो दुबई में उन्हें इज़्ज़त के साथ विदाई मिल सकती है।'' : सूत्र, पीसीबी 36 वर्षीय आफ़रीदी ने टेस्ट क्रिकेट से 2010 में ही संन्यास ले लिया था, जबकि वर्ल्डकप 2015 के बाद क्रिकेट वनडे से भी आफ़रीदी ने संन्यास ले लिया था।