पीसीबी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच पाकिस्तान और यूएसए में 5 साल के लिए टी20 मैच खेलने पर हुआ करार

पाकिस्तान में धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पटरी पर लौटता दिख रहा है। श्रीलंका टीम के एक मैच के लिए लाहौर का दौरा करने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच एक नया करार हुआ है। इस करार के तहत वेस्टइंडीज की टीम अगले 5 साल तक पाकिस्तान और यूएसए में पाकिस्तान के साथ टी20 मैच खेलेगी। इसकी जानकारी पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने शनिवार को लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला को लेकर काफी तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दोनों ही बोर्डों के बीच एक करार हुआ है जिसके तहत हम अगले 5 साल तक हर साल पाकिस्तान और यूएसए में एक टी20 श्रृंखला खेलेंगे। इसके आयोजन की तारीख और जगहों का ऐलान बाद में किया जाएगा। सेठी ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को अगले साल पाकिस्तान भेजेगा, तब 3 मैचों की एक टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। ये मैच 29 मार्च, 31 मार्च और 1 अप्रैल को खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला का आयोजन नवंबर में भी कराने की योजना थी लेकिन मौसम की विविधताओं को देखते हुए हमने इसे आगे खिसका दिया। हम खिलाड़ियों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। नजम सेठी ने कहा कि करार के तहत वेस्टइंडीज की टीम अगले पांच साल तक हर साल पाकिस्तान का दौरा करेगी और हम हर साल यूएसए का दौरा करेंगे। यूएसए में होने वाली श्रृंखला त्रिकोणीय श्रृंखला होगी, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के अलावा तीसरी टीम कौन होगी इसका फैसला हर साल किया जाएगा। दोनों ही बोर्ड बैठकर अब इस बात का फैसला करेंगे कि 2018 में यूएसए में होने वाली श्रृंखला की तीसरी टीम कौन होगी, साथ ही इसका ब्रॉडकास्टर कौन होगा। सेठी ने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक रुप से इतना सक्षम है कि वो हर साल यूएसए में त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन करवा सके। उन्होंने कहा कि इस करार का मकसद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी है।