PCK vs PSV Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के ECS T10 Prague पहले सेमीफाइनल के लिए - 15 मई, 2021

ECS T10 Prague Dream11 Fantasy
ECS T10 Prague Dream11 Fantasy

ECS T10 Prague के पहले सेमीफाइनल में Prague CC Kings (PCK) का सामना प्राग में Prague Spartans Vanguards (PSV) के खिलाफ है।

Ad

ECS T10 Prague के ग्रुप ए में Prague CC Kings की टीम 8 में से 7 मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर रही, ग्रुप बी में Prague Spartans Vanguards की टीम 8 में से 5 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप स्टेज के प्रदर्शन को देखते हुए पहले सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है।

ECS T10 Prague (PCK vs PSV) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

Prague CC Kings

अरुण अशोकन (कप्तान), हिलाल अहमद, प्रकाश सदासिवन, सुधीर ग्लैडसन, सुदेश विक्रमसेकरा, स्मित पटेल, सुदिता उडुगला, आकाश परमार, अली हसन सित्तर, समीरा मदुरंगा, लक्ष्मीनारायण सेल्वन

Prague Spartans Vanguards

सत्यजीत सेनगुप्ता, शोभित भाटिया, वैसाख जगनिवसन, क्रांति वेंकटस्वामी, अरमान भुइयां, नीरज त्यागी (कप्तान), फ़ारूक़ अब्दुल्लाह शेख, शनमुगन रवि, संदीप कुमार, विग्नेश कुमार, सुहैब वानी

मैच डिटेल

मैच - Prague CC Kings vs Prague Spartans Vanguards, पहला सेमीफाइनल

तारीख - 15 मई 2021, 12.30 PM IST

स्थान - विनोर क्रिकेट ग्राउंड, प्राग

पिच रिपोर्ट

प्राग के विनोर क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है और पहली पारी का औसत स्कोर 90 है। हालाँकि तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल रही है और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही हो सकता है।

ECS T10 Prague Dream11 Fantasy Suggestions (PCK vs PSV)

Fantasy Suggestion#1: शोभित भाटिया, वैसाख जगनिवसन, क्रांति वेंकटस्वामी, अरुण अशोकन, सुदेश विक्रमसेकरा, सत्यजीत सेनगुप्ता, स्मित पटेल, समीरा मदुरंगा, अली हसन सित्तर, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह शेख, संदीप कुमार

कप्तान: सुदेश विक्रमसेकरा, उप-कप्तान: सत्यजीत सेनगुप्ता

Fantasy Suggestion#2: शोभित भाटिया, हिलाल अहमद, वैसाख जगनिवसन, क्रांति वेंकटस्वामी, अरुण अशोकन, सुदेश विक्रमसेकरा, सत्यजीत सेनगुप्ता, स्मित पटेल, समीरा मदुरंगा, अली हसन सित्तर, संदीप कुमार

कप्तान: स्मित पटेल, उप-कप्तान: अरुण अशोकन

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications