Sourav Ganguly on Rohit Sharma : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा को लेकर गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि लोग भूल गए हैं कि उन्होंने ही रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था। पहले लोग उन्हें गाली देते थे लेकिन अब रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने के बाद कोई इस चीज का जिक्र नहीं कर रहा है।
दरअसल विराट कोहली को जब कप्तानी से हटाया गया था तो उस वक्त सौरव गांगुली ही बीसीसीआई के प्रेसिडेंट थे। तब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था और भला-बुरा कहा गया था। उनकी इस बात के लिए आलोचना हुई थी कि विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया है। हालांकि अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीत लिया है। भारत ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है और इसी वजह से रोहित शर्मा की काफी चर्चा हो रही है।
"रोहित शर्मा को कप्तान मैंने ही बनाया था"
रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने पर सौरव गांगुली ने आलोचकों पर पलटवार किया है। उन्होंने बंगाली डेली 'आजकल' से बातचीत के दौरान कहा,
जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया था तो हर किसी ने मेरी आलोचना की थी। अब जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीत लिया है तो अब कोई भी मुझे गाली नहीं देता है। लोग भूल गए हैं कि मैंने ही रोहित शर्मा को भारत का कप्तान बनाया था।
जब साल 2021 में विराट कोहली को वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाया गया था तो उस वक्त बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रहे सौरव गांगुली ने कहा था कि इस बारे में कोहली को पहले से बता दिया गया था। उनसे टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन विराट नहीं माने। इसके बाद विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली की बातों को गलत करार देते हुए कहा था कि उन्हें बीसीसीआई के अधिकारियों ने 90 मिनट पहले बताया था कि अब रोहित उनकी जगह वनडे टीम के कप्तान होंगे। इसके बाद से ही सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच तनातनी चलती आ रही है।