दिलरुवान परेरा ने श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई टेस्ट सीरीज जीत

दिलरुवान परेरा के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन यानी शनिवार को गाले के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 229 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वॉर्न-मुरलीधरन टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली हैं। एशिया में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 8वीं हार रही। दिलरुवान परेरा ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और उन्हें मैच में अर्धशतक और 10 विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वह सबसे जल्दी 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले श्रीलंकाई गेंदबाज भी बने। उन्होंने अपने करियर के 11वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। आंकड़ों के लिहाज से भी यह मैच यादगार बन गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे टेस्ट में सिर्फ 501 गेंदें ही खेल सकी जो 87 वर्षों में दूसरा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है। इससे पहले 1995 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम 499 गेंदे ही खेल सकी थी। इसके अलावा इस टेस्ट से पहले सिर्फ एक ही मौका हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज टेस्ट में अर्धशतक नहीं लगा सका हो। 1997 में ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज पूरे टेस्ट में अर्धशतक नहीं लगा सका था। श्रीलंका की पहली पारी 281 रन पर सिमटी थी। जवाब में रंगना हेराथ की हैट्रिक के सामने ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 106 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 175 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। मेजबान टीम की दूसरी पारी 237 पर सिमटी और इस तरह उसने कंगारुओं के सामने 413 रन का विशाल लक्ष्य रखा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 25 रन बना लिए थे। जहां गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल किया वहीं मेहमान टीम के बल्लेबाज पूरी तरह पस्त नजर आए। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 25/3 से आगे अपनी पारी बढ़ाई। डेविड वॉर्नर (41) और स्टीव स्मिथ (30) ने टीम को 50 रन के पार लगाया। स्कोर 61 पर पहुंचा ही था कि परेरा ने वॉर्नर को एलबीडब्लू आउट कर दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बचाना असंभव लग रहा था। फिर भी कप्तान स्मिथ और एडम वोग्स (28) ने कुछ देर किला लड़ाया। दोनों ने टीम स्कोर में 19 रन और जोड़े ही थे कि स्मिथ को परेरा ने सिल्वा के हाथों कैच करा दिया। ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह बैकफुट पर चला गया। वोग्स ने मिचेल मार्श (19) के साथ टीम को 100 के पार लगाया। यह जोड़ी खतरनाक होती उससे पहले ही चाइनामैन संदाकन ने मार्श को एलबीडब्लू आउट कर दिया। स्कोर में 4 चार रन का इजाफा हुआ कि परेरा ने वोग्स को क्लीन बोल्ड करके श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद मिचेल स्टार्क (26) को हेराथ ने क्लीन बोल्ड किया। जोश हेज़लवुड (7) को परेरा ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर पवेलियन रवाना किया। पीटर नेविल (24) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें मेंडिस ने रनआउट किया। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने 23 ओवर में 5 मेडन सहित 70 रन देकर 6 विकेट लिए। रंगना हेराथ ने दो जबकि संदाकन ने एक विकेट लिया। श्रीलंका के लिए सीरीज की दोनों जीत बहुत ही खास रही। पहले टेस्ट में उसने ऑस्ट्रेलिया को 106 रन के विशाल अंतर से हराया था। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट कोलंबो में 13 अगस्त से शुरू होगा।

Edited by Staff Editor