बांग्लादेश बनाम भारत, ढाका
वर्ष 2000 में ढाका में अपने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेशी कप्तान ने सूखी पिच का लाभ उठाने के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अमीनुल इस्लाम ने शानदार बल्लेबाज़ करते हुए 380 गेंदों पर 145 रन बनाए और बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बोर्ड पर कुल 400 रन टांग दिए। हालांकि, कप्तान गांगुली और सुनील जोशी की जोड़ी की 121 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 29 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में भारतीय तेज़ गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 91 रन ही बना सकी। मैच को जीतने के लिए भारत को सिर्फ 63 रनों की दरकार थी और राहुल द्रविड़ ने भारत को 9 विकेट से जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। सुनील जोशी को पूरे मैच में (92 रन, 8 विकेट) अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।