टेस्ट क्रिकेट इतिहास में प्रत्येक टीम का अपने पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत, हरारे

अपने पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के कप्तान हौटन की 322 गेंदों में 121 रनों की शानदार पारी और फ्लॉवर बंधुयों के अर्धशतकों की बदौलत ज़िम्बावे ने अपनी पहली पारी में 215 ओवरों की बल्लेबाज़ी करते हुए 456 रन बनाये। खेल के लगभग ढाई दिन बीत जाने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम को मैच ड्रा की और जाता दिखा। इसी को देखते हुए, भारतीय टीम के बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे धीमी सेंचुरी (397) बना डाली। यद्यपि जिम्बाब्वे को पहली पारी में 149 रनों की बढ़त मिली लेकिन चूँकि मैच में केवल 2 सत्र ही शेष बचे थे इसलिए यह मैच ड्रॉ रहा।

App download animated image Get the free App now