वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
आईसीसी वन-डे रैंकिंग पर नजर डालें तो शीर्ष 5 टीमें क्रमशः इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं। पिछले एक साल से डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर बैन लगने के कारण ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा था। उन्होंने खुद को संभलने में लगभग 10 महीने लगा दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप से पहले अपने पिछले दोनों वन-डे सीरीज जीत कर आई है। इसके अलावा भारतीय टीम अपना पिछला वन-डे सीरीज हारकर आई है, जबकि पाकिस्तान टीम अपने पिछले 11 वन-डे मैच हारकर आई है। इंग्लैंड के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह टीम भी अपने पिछला दोनों वन-डे सीरीज जीतकर आई है।
आज हम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के वर्ल्ड कप 2015 के बाद से प्रदर्शन के बारे में बात करने जा रहे हैं।
1. इंग्लैंड: मैच- 87, जीत- 57, हार- 23, टाई- 1, नो रिजल्ट- 6
2. भारत: मैच- 86, जीत- 56, हार- 27, टाई- 2, नो रिजल्ट- 1
3. दक्षिण अफ्रीका: मैच- 74, जीत- 47, हार- 26, टाई- 0, नो रिजल्ट- 1
4. न्यूजीलैंड: मैच- 76, जीत- 43, हार- 30, टाई- 0, नो रिजल्ट- 3
5. ऑस्ट्रेलिया: मैच- 76, जीत- 37, हार- 36, टाई- 0, नो रिजल्ट- 3
6. पाकिस्तान: मैच- 79, जीत- 35, हार- 41, टाई- 0, नो रिजल्ट- 3
7. बांग्लादेश: मैच- 62, जीत- 34, हार- 25, टाई- 0, नो रिजल्ट- 3
8. अफगानिस्तान: मैच- 61, जीत- 33, हार- 24, टाई- 1, नो रिजल्ट- 3
9. श्रीलंका: मैच- 84, जीत- 23, हार- 54, टाई- 1, नो रिजल्ट- 3
10. वेस्टइंडीज: मैच- 67, जीत- 19, हार- 42, टाई- 2, नो रिजल्ट- 5
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।