पहले टेस्ट मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीका बैकफुट पर, मेज़बान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

गुरुवार को पर्थ में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान पर शिकंजा कसा रखा। टॉस जीतकर मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम में के महाराज के रूप में एक नए गेंदबाज़ को मौका दिया गया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 242 रन बनाये और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोये 105 रन बना लिए थे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका पहला विकेट जीरो रन के स्कोर पर ही गिर गया। ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली सफलता स्टार्क ने दिलाई जब उन्होंने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर एस कुक को चलता किया। कुक शून्य के स्कोर पर वापस लौटे। टीम इस झटके से उभरी भी नहीं थी कि हेज़लवुड ने अमला को शून्य पर पवेलियन भेजकर टीम को दूसरा बड़ा झटका दे डाला। डीन एल्गार और जेपी डुमिनी भी अपनी विकेट बचा नहीं पाए और टीम के मात्र 32 रनों पर चार बड़े विकेट गिर गए। ड्रिंक्स तक अफ्रीका का स्कोर 32/4 था उसके बाद टीम ने अपना 50 रन 18 वें ओवर में पूरा किया। दी कॉक और डू प्लेसी ने मिलकर पारी को संभाला पर जल्द ही दू प्लेसी भी 37 रन पर स्टार्क का शिकार बन गये, इस समय टीम का स्कोर मात्र 81 रन था और प्रोटियाज़ के 5 बड़े विकेट गिर चुके थे। डू प्लेसी के बाद बवूमा ने डी कॉक के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इसी बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने अर्धशतक भी पूरे किये। एक तरफ जहाँ डी कॉक ने अपने अर्धशतक के लिए 67 गेंदे ली वहीँ बवूमा ने अर्धशतक के लिए 84 गेंदें ली। टी तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 175/7 था और बवूमा 51 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। डी कॉक एक छोर पर डटकर खड़े रहे पर दूसरे छोर से लगातार विकटें गिरती चली गई। पूरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम 242 रन पर सिमट गई,जबकि डी कॉक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत लाजवाब रही, वार्नर और मार्श ने मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 11 वें ओवर में ही 50 रन बना डाले। दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोये 105 रन बना लियी थे, डेविड वार्नर 73* और शॉन मार्श 29* दक्षिण अफ्रीका: 242 (डी कॉक 84, स्टार्क 71/4) ऑस्ट्रेलिया: 105 (वार्नर 73*, शॉन मार्श 29*)

Edited by Staff Editor