BBL से बाहर हुए दो दिग्गज बल्लेबाज, पर्थ स्कोर्चर्स को लगा बड़ा झटका

BBL - The Final: Scorchers v Sixers
पर्थ स्कोर्चर्स का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स के साथ होगा

बिग बैश लीग (BBL 2022-23) के सीजन में पर्थ स्कोर्चर्स (Perth Scorchers) को बड़ा झटका लगा है। टीम के दो मुख्य खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और इंग्लैंड के फिल साल्ट (Phil Salt) इस सीजन पर्थ की टीम के लिए नहीं खेल पायेंगे। 13 दिसंबर से शुरू हो रहे बिग बैश लीग के 12 संस्करण से पहले पर्थ टीम के लिए यह बुरी खबर सामने आई है। हालांकि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के स्थान पर अभी किसी का चयन नहीं हुआ है। पर्थ स्कोर्चर्स का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स के साथ ऑप्टस स्टेडियम में होगा।

Ad

पिछले बिग बैश लीग की विजेता टीम पर्थ स्कोर्चर्स टीम के लिए भले ही यह बड़ा झटका रहा हो लेकिन टीम इस टूर्नामेंट में भी मजबूत दावेदार के साथ मैदान पर उतरेगी। पर्थ के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को उनके बाएं टखने में कीहोल इंजरी हुई है, जिसके चलते वह मैदान से तक़रीबन तीन महीने के लिए बाहर हो गए हैं। मिचेल मार्श ने पर्थ के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाये हुए हैं। मार्श के अलावा इंग्लैंड के फिल साल्ट भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। उनके बाएं कंधे में ग्रेड 2 लिगामेंट की चोट लगी है, इसलिए वह भी इस टूर्नामेंट का अब हिस्सा नहीं होंगे।

पर्थ स्कोर्चर्स के जनरल मैनेजर केड हार्वी ने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'बीबीएल 12 के सीजन की शुरुआत के इतने करीब मिच मार्श और फिल साल्ट को गंवाना बहुत निराशाजनक है। विश्व क्रिकेट में मिच मार्श एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और टीम के साथ उनका नेतृत्व और उपस्थिति बहुत बड़ी रहती है। जबकि फिल ने इंग्लैंड के लिए और दुनिया भर के टी20 टूर्नामेंट में अपनी क्लास साबित की है, इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह बार टीम के लिए नहीं खेल पायेंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications