Perth Scorchers vs Melbourne Stars : बिग बैश लीग के नए सीजन का पहला मुकाबला पर्थ स्कार्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पर्थ की टीम ने मेलबर्न को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में पर्थ की टीम ने इस टार्गेट को 17.1 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पर्थ स्कार्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी मेलबर्न की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जो क्लार्क 9 गेंद का सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सैम हार्पर भी सिर्फ 1 ही रन बना सके।
मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन पारी नहीं आई काम
टीम ने महज 33 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला। उन्होंने 33 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। जबकि निचले क्रम में टॉम करन ने भी 19 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। झाय रिचर्डसन ने पर्थ की तरफ से 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी पर्थ स्कार्चर्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिन एलेन महज 6 रन ही बना सके। इसके अलावा कीटन जीनिंग्स भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कूपर कोनोली ने अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 51 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान एश्टन टर्नर ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 27 गेंद पर 3 चौके की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। इसके अलावा निक हॉब्सन ने भी 14 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाए। इसी वजह से टीम ने काफी आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।