BBL के 12वें सीजन का आज समापन हो गया और फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स ने बाजी मारते हुए एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया। स्कॉर्चर्स ने टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार बिग बैश लीग की ट्रॉफी अपने नाम की है, वहीं यह लगातार दूसरी बार है, जब उन्होंने ट्रॉफी जीती हो। अपनी टीम की जीत के बाद, कप्तान एश्टन टर्नर ने ख़ुशी जाहिर की और कहा कि हमने शानदार क्रिकेट खेली और हमारे अंदर कभी न हार मानने वाला रवैया रहा।
फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हराया और लगातार दूसरी बार ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन की टीम ने 20 ओवर में 175/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ की टीम ने चार गेंद शेष रहते 178/5 का स्कोर बनाते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इस तरह टीम ने घरेलू टी20 लीग में पांच बार ख़िताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी की, जिन्होंने आईपीएल में पांच ख़िताब जीते हैं। कप्तान एश्टन टर्नर को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
एश्टन टर्नर ने फैंस के समर्थन के लिए जताया आभार
पर्थ स्कॉर्चर्स ने फाइनल मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर्थ में खेला, जहाँ घरेलू समर्थकों ने अपनी टीम के लिए भरपूर समर्थन दिखाया। एश्टन टर्नर ने भी फैंस को उनके समर्थन के लिए सराहा और कुछ अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा,
यह एक असली एहसास है। मैंने क्रिकेट के काफी मैच खेले हैं लेकिन आप अब भी नहीं जानते कि यह कैसा होगा। आपने आज रात स्टेडियम को नारंगी रंग में रंगा है और समर्थन जबरदस्त रहा है। हमारे पास फॉर्म में कई खिलाड़ी हैं और हमेशा ऐसा नहीं होता है, खासकर टी 20 क्रिकेट में। कई खिलाड़ियों ने जीत में पूरे साल योगदान दिया है। हमने रोमांचक क्रिकेट खेला है। यह हार न मानने का रवैया है। मुझे लगता है कि हमारे पास आत्मविश्वास है कि हम कहीं से भी जीत सकते हैं।