प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का खेलना मुश्किल, कप्तान ने दी अहम जानकारी 

BBL - The Qualifier: Perth Scorchers v Sydney Sixers
सिडनी सिक्‍सर्स पर पर्थ स्‍कॉर्चर्स की जीत में टर्नर ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ 84* पारी खेली

पर्थ स्‍कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के कप्‍तान एश्‍टन टर्नर (Ashton Turner) ने कहा कि तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) के अगले महीने बिग बैश लीग (Big Bash League) फाइनल में खेलने की उम्‍मीदें बहुत कम है। टर्नर ने कहा कि अगर झाय रिचर्डसन फाइनल में खेलेंगे तो वो हैरान हो जाएंगे।

Ad

बता दें कि शनिवार को सिडनी सिक्‍सर्स पर पर्थ स्‍कॉर्चर्स की जीत में टर्नर ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ 84* पारी खेली थी। पता हो कि झाय रिचर्डसन को 14 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ हैमस्ट्रिंग में दर्द हुआ, जिसके बाद से वो बाहर हैं।

हालांकि, रिचर्डसन को उम्‍मीद है कि फाइनल में वो लौट आएंगे। इस सीजन में चोट लगने से पहले रिचर्डसन ने सात मैचों में 15 विकेट लिए थे।

कप्‍तान टर्नर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से झाय रिचर्डसन के फाइनल में खेलने की उम्‍मीदें बहुत कम हैं। अगर वो खेलेंगे तो मैं हैरान रह जाऊंगा। झाय रिचर्डसन बहुत उत्‍साहित क्रिकेटर हैं, लेकिन वो अभी भी युवा हैं। वो अपने शरीर को काफी कष्‍ट देते हैं। हम बहुत आभारी हैं कि वो फाइनल में खेलने के लिए अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। हम जानते हैं कि वो कितने मूल्‍यवान हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मगर हमें कुछ दृष्टिकोण भी पता है। झाय रिचर्डसन को आगे काफी क्रिकेट खेलनी है। यह भी जरूरी है कि वो अपने शरीर को गैरजरूरी कष्‍ट न दें। मेरे ख्‍याल से इसलिए उनके खेलने की उम्‍मीदें कम हैं, जो कि हमारे लिए निराशाजनक है। हम अपनी टीम में उन्‍हें खेलते देखना चाहते हैं। मगर यहां जोखिम को संतुलित करना भी जरूरी है और मुझे नहीं लगता कि किसी के शरीर को बहुत ज्‍यादा स्‍ट्रेस में डालना चाहिए।'

भारतीय सीरीज के लिए चुने गए लांस मॉरिस भी उपलब्‍ध नहीं होंगे। उनकी जगह लेने के लिए तेज गेंदबाज मैथ्‍यू कैली और स्पिनर पीटर हटजोग्‍लू शीर्ष दावेदार हैं। टर्नर ने कहा, 'लांस मॉरिस भारत के लिए तैयारी करने को ट्रेनिंग शिविर जा रहे हैं, तो वो भी फाइनल में नहीं होंगे।'

टर्नर ने कहा, 'वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें इस स्‍तर पर खेलना चाहिए। उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्‍होंने हमारे लिए मैच जीते हैं। लांस के नहीं खेलने से मैट कैली और पीटर हटजोग्‍लू के पास मौका है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications