ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुआ चोटिल, प्रमुख टी20 टूर्नामेंट के शेष मैचों से हुआ बाहर 

झाय रिचर्डसन - पर्थ स्कॉर्चर्स - बीग बैश लीग (इमेज - गेट्टी)
झाई रिचर्डसन - पर्थ स्कॉर्चर्स - बीग बैश लीग

पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण करीब अगले 2-3 हफ्तों के लिए बिग बैश लीग यानी बीबीएल (BBL) से बाहर हो गए हैं। रिचर्डसन बुधवार को सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे।

हालांकि पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच ए़डम वोग्स को उम्मीद है कि अगर उनकी टीम फाइनल तक पहुंचती है तो तब तक रिचर्डसन की ठीक हो सकते हैं और बीबीएल फाइनल में खेल सकते हैं।

वोग्स ने शुक्रवार को अपने इस तेज गेंदबाज के बारे में बात करते हुए कहा,

उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया है और हमें उम्मीद है कि वह अगले 2-3 हफ्तों में ठीक होकर फिर से टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं। हमारे पास वर्ल्ड क्लास मेडिकल टीम है, जो उन्हें रिकवर करने में मदद कर रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि महज 2 हफ्ते बाद ही वो फिर से हमें मैदान पर दिखेंगे।

पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को लगा बड़ा झटका

हालांकि, रिचर्डसन का चोटिल होना पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि वह उनकी टीम के लिए एक मुख्य गेंदबाज हैं। हालांकि, लांस मॉरिस की वापसी से पर्थ स्कॉर्चर्स की कुछ चिंताएं कम हो गई हैं। वोग्स का मानना है कि ब्रिस्बेन हीट के साथ शनिवार को होने वाले मैच में लांस मॉरिस को टीम में जगह मिल सकती है।

वोग्स ने लांस के बारे में बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट में मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं। मुझे पता है कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने सिडनी में सफ़ेद गेंद क्रिकेट खेली है और अब वह दोबारा से वापसी करने जा रहे हैं।

बीबीएल के इस सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स की शानदार शुरुआत हुई है। इस टीम ने शुरुआत के 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और इस वक्त अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment