WBBL 2023 के 50वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स (PS-W vs MS-W) को 33 रनों से हराया। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 157/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 124/9 का ही स्कोर बना पाई। मेलबर्न स्टार्स की सोफी डे (4/26 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्टार्स की 13 मैचों में यह पांचवीं जीत है, वहीं स्कॉर्चर्स की इतने ही मैचों में पांचवीं हार रही। अंकतालिका में मेलबर्न स्टार्स सातवें और पर्थ स्कॉर्चर्स दूसरे स्थान पर है।
मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दूसरे ही ओवर में टीम को 12 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। ओपनर माइया बाउचियर 1 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से ओपनर सोफिया डंकले (73) ने एलिस कैप्सी के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। कैप्सी 34 गेंदों में 43 रन बनाकर 13वें ओवर में 113 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। 126 के स्कोर पर डंकले भी आउट हो गईं और और इसके बाद पारी लड़खड़ा गई। आखिरी के ओवरों में निकोल फाल्टम ने नाबाद 15 और किम गार्थ ने नाबाद 9 रन बनाकर स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से पिएपा क्लियरी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 19 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए। नताली सीवर (24) और एमी जोंस स्कोर को 52 तक ले गईं। इसके बाद विकेटों का सिलसिला फिर शुरू हो गया और टीम ने 100 के स्कोर के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। 17वें ओवर में 107 के स्कोर पर जोंस भी आउट हो गईं। उन्होंने 30 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। आखिरी में टीम पूरे ओवर खेलने में सफल रही लेकिन लक्ष्य से दूर रह गई। मेलबर्न स्टार्स की सोफी डे ने चार विकेट झटके।