पर्थ टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। दूसरी पारी में आज दक्षिण अफ्रीका ने 540/8 के विशाल स्कोर पर अपनी पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 539 रनों का असंभव लक्ष्य रखा। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन स्टंप्स के समय 169/4 का स्कोर बना लिया और अब उन्हें मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 370 रनों की जरूरत है, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में 1-0 से आगे होने से सिर्फ 6 विकेट पीछे है। चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 390/6 से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक टीम ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया था। क्विंटन डी कॉक ने 64 रन बनाये और उन्होंने वर्नन फिलैंडर के साथ सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। डी कॉक के आउट होने के बाद फिलैंडर ने केशव महाराज के साथ 72 रनों की तेज़ साझेदारी की। फिलैंडर ने 73 और केशव महाराज ने 34 गेंदों में 41 रन की तेज़ पारी खेली। फिलैंडर के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका ने 540/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेज़लवुड, सिडल और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए। स्टार्क और स्टीवन स्मिथ को एक सफलता हाथ लगी। 539 रनों के विशाल और रिकॉर्ड लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श ने 52 रनों की शुरुआत दी लेकिन 5 गेंद के अंदर दोनों बल्लेबाज के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी मुश्किल में आ गई। वॉर्नर को 35 के स्कोर पर टेम्बा बवुमा ने बेहतरीन थ्रो करके रन आउट किया और उसी ओवर में कगिसो रबाडा ने शॉन मार्श को 15 रनों पर चलता किया। इसके बाद उस्मान खवाज़ा ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 92 रनों की अहम साझेदारी निभाई लेकिन रबाडा ने पहले स्मिथ को 34 के स्कोर पर और एडम वोजस को 1 रन पर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करवाकर मैच को ऑस्ट्रेलिया के पहुँच से दूर कर दिया। स्टंप्स के समय उस्मान खवाज़ा 58 और मिचेल मार्श 15 रन बनाकर खेल रहे थे। कल देखना है कि आखिर कब तक ये ऑस्ट्रेलियाई पारी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक पाती है। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 242 एवं 540/8 ऑस्ट्रेलिया: 244 एवं 169/4