पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटिड के बीच 27 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच PSL का यह मुकाबला कराची में खेला जाएगा।
इस्लामाबाद यूनाइटिड ने अभी तक टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। उनकी टीम काफी ज्यादा मजबूत है और इस मैच में भी वो इसी प्रकार की लय को बरकरार रखने की उम्मीद। इस्लामाबाद टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। दूसरी तरफ पेशावर जाल्मी ने 3 में से 2 मैच जीते हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी अभी भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई है। इस मैच के जरिए वो हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए PSL के इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे।
PSL के लिए दोनों टीमें
पेशावर जाल्मी
हैदर अली, कामरान अकमल, टॉम कैडमोर, शोएब मलिक, वहाब रियाज, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, रवि बोपारा, शरफेन रदरफोर्ड, अमाद बट्ट, उमाद आसिफ, साकिब महमूद, इमाम उल हक, मोहम्मद इरफान, मुहम्मद इरफान,इबरार अहमद और मोहम्मद आमिर खान।
इस्लामाबाद यूनाइटिड
एलेक्स हेल्स, आसिफ अली, फवाद अहमद, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मूसा खान, शादाब खान, जफर गोहर, हसन अली, पॉल स्टर्लिंग, लुइस ग्रेगरी, फिल सॉल्ट, रोहेल नजीर, अली खान, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, अहमद सैफी अबदूल्लाह और जीशान जमीर।
PSL के 10वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
पेशावर जाल्मी
इमाम उल हक, कामरान अकमल, शोएब मलिक, हैदर अली, रवि बोपारा, टॉम कैडमोर, अमाद बट्ट, वहाब रियाज, मुजीब उर रहमान, साकिब महमूद और मोहम्मद इमरान।
इस्लामाबाद यूनाइटिड
फिल सॉल्ट, एलेक्स हेल्स, शादाब खान, हुसेन तलत, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, लुइस ग्रेगरी, हसन अली, फहीम अशरफ, जफर गोहर और मोहम्मद वसीम जूनियर।
मैच डिटेल
मैच - पेशावर जाल्मी vs इस्लामबाद यूनाइटिड, 10वां मैच
तारीख - 27 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार रात 7:30 बजे
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
PES vs ISL के बीच PSL मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: फिल सॉल्ट, कामरन अकमल, हुसेन तलत, हैदर अली, एलेक्स हेल्स, रवि बोपारा, फहीम अशरफ, शादाब खान, साकिब महमूद, वहाब रियाज और हसन अली।
कप्तान - कामरन अकमल, उपकप्तान - फिल सॉल्ट
Fantasy Suggestion #1: फिल सॉल्ट, कामरन अकमल, हुसेन तलत, हैदर अली, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, फहीम अशरफ, शादाब खान, साकिब महमूद, मुजीब उर रहमान और हसन अली।
कप्तान - एलेक्स हेल्स, उपकप्तान - हैदर अली