पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) का 19वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स (PES vs KAR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 13 फरवरी को लाहौर में खेला जाने वाला है।
Peshawar Zalmi ने अभी तक PSL 2022 में 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और 4 मैच वो हार चुके हैं। अंक तालिका में उनकी स्थिति कुछ खास नहीं है और वो 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Karachi Kings ने 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में उन्हें हार मिली है। उन्हें अभी भी पहली जीत की तलाश है।
PES vs KAR के बीच PSL 2022 के लिए संभावित प्लेइंग XI
Peshawar Zalmi
कामरान अकमल, लियाम लिविंगस्टोन, हैदर अली, शोएब मलिक, शरफेन रदरफोर्ड, हुसैन तलत, बेन कटिंग, मोहम्मद उमर, साकिब महमूद और सलमान इरशाद।
Karachi Kings
बाबर आजम, शरजील खान, साहिबजादा फरहान, इयान कॉकबेन, मोहम्मद नबी, लुईस ग्रेगरी, इमाद वसीम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद ताहा, उमैद आसिफ और उस्मान शिनवारी।
मैच डिटेल
मैच - Peshawar Zalmi vs Karachi Kings
तारीख - 13 फरवरी 2022, 3 PM IST
स्थान - लाहौर
पिच रिपोर्ट
लाहौर में लगातार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन ज्यादातर मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही जीते हैं। इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
PES vs KAR के बीच PSL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1; कामरान अकमल, शोएब मलिक, बाबर आजम, शरजील खान, मोहम्मद नबी, बेन कटिंग, लियाम लिविंगस्टोन, वहाब रियाज, उमैद आसिफ, क्रिस जॉर्डन और साकिब महमूद।
कप्तान - बाबर आजम, उपकप्तान - शोएब मलिक
Fantasy Suggestion #2: कामरान अकमल, शोएब मलिक, बाबर आजम, इयान कॉकबेन, मोहम्मद नबी, इमाद वसीम, हैदर अली, वहाब रियाज, उमैद आसिफ, उस्मान शिनवारी और सलमान इरशाद।
कप्तान - वहाब रियाज, उपकप्तान - मोहम्मद नबी