पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पांचवें मुकाबले में पेशावर जाल्मी का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस से 23 फरवरी को होगा। दोनों टीमों के बीच PSL का यह मुकाबला कराची में होने वाला है।
पेशावर जाल्मी की PSL की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्हें लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उनकी टीम काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है, लेकिन वो सुरक्षित स्कोर खड़ा नहीं कर पाए थे। इस मैच में वो जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज करना चाहेंगे।
दूसरी तरफ मुल्तान सुल्तांस की बात करें तो उन्हें अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद रिजवान ने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को वो जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में उनकी नजर जबरदस्त वापसी करते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने पर होगी।
PSL के लिए दोनों टीमें
पेशावर जाल्मी
हैदर अली, कामरान अकमल, टॉम कैडमोर, शोएब मलिक, वहाब रियाज, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, रवि बोपारा, शरफेन रदरफोर्ड, अमाद बट्ट, उमाद आसिफ, साकिब महमूद, इमाम उल हक, मोहम्मद इरफान, मुहम्मद इरफान,इबरार अहमद और मोहम्मद आमिर खान।
मुल्तान सुल्तांस
शाहिद अफरीदी, इमरान ताहिर, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, राइली रूसो, शान मसूद, सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर, क्रिस लिन, सोहेल खान, मोहम्मद रिजवान, कार्लोस ब्रेथवेट, सोहेब मकसूद, शोएब उल्लाह, एडम लिथ, शहनवाज धानी, मुहम्मद उमर और इमरान खान सीनियर।
PSL के पांचवें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
पेशावर जाल्मी
इमाम उल हक, कामरान अकमल, शोएब मलिक, हैदर अली, रवि बोपारा, शरफेन रदरफोर्ड, अमाद बट्ट, वहाब रियाज, मुजीब उर रहमान, साकिब महमूद और मोहम्मद इरफान।
मुल्तान सुल्तांस
मोहम्मद रिजवान, क्रिस लिन, जेम्स विंस, राइली रूसो, शोएब मलिक, खुशदिल शाह, कार्लोस ब्रेथवेट, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवरी, मुहम्मद उमर और शहनवाज धानी।
मैच डिटेल
मैच - पेशावर जाल्मी vs मुल्तान सुल्तांस, 5वां मैच
तारीख - 23 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 7:30 बजे
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल स्टेडियम में पिच थोड़ी धीमा खेल रही है। टीमों को शुरुआत में पेसर्स के खिलाफ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्पिनर्स भी अपना काम बहुत ही शानदार तरीके खेल रहे हैं और इसी वजह से विकेट को हाथ में रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150-160 का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है।
PES vs MUL के बीच PSL मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिजवान, कामरान अकमल, हैदर अली, क्रिस लिन, राइली रूसो, शोएब मलिक, रवि बोपारा, शाहिद अफरीदी, साकिब महमूद, मुजीब उर रहमान और सोहेल तनवीर।
कप्तान - क्रिस लिन, उपकप्तान - रवि बोपारा
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिजवान, कामरान अकमल, हैदर अली, क्रिस लिन, राइली रूसो, अमाद बट्ट, रवि बोपारा, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, मुजीब उर रहमान और सोहेल तनवीर।
कप्तान - कामरान अकमल, उपकप्तान - शाहिद अफरीदी