पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) का 22वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स (KAR vs QUE) के बीच 15 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा।
Peshawar Zalmi और Quetta Gladiators ने अभी तक PSL 2022 में 7 मैच खेले हैं। दोनों ने 3-3 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। Peshawar Zalmi और Quetta Gladiators की नजर महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने पर होगी।
PES vs QUE के बीच PSL 2022 के 22वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Peshawar Zalmi
मोहम्मद हारिस, हजरतुल्लाह जजाई, हैदर अली, लियाम लिविंगस्टोन, शोएब मलिक, शरफेन रदरफोर्ड, बेन कटिंग, वहाब रियाज, सलमान इरशाद, मोहम्मद उमर और अरशद इकबाल।
Quetta Gladiators
जेसन रॉय, एहसान अली, जेम्स विंस, सरफराज अहमद, उमर अकमल, इफ्तिकार अहमद, हसन खान, जेम्स फॉकनर, गुलाम मुदस्सर, नसीम शाह और नूर अहमद।
मैच डिटेल
मैच - Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators, 22वां मुकाबला
तारीख - 15 फरवरी 2022, 8 PM IST
स्थान - लाहौर
पिच रिपोर्ट
लाहौर में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना नहीं है और बल्लेबाजों का यहां बोलबाला देखने को मिल सकता है। 170 से ऊपर का स्कोर दोनों टीमों की बनाने की कोशिश होगी। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
PES vs QUE के बीच PSL 2022 के 22वें मैच Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद हारिस, शोएब मलिक, जेम्स विंस, जेसन रॉय, हैदर अली, लियाम लिविंगस्टोन, इफ्तिकार अहमद, वहाब रियाज, सलमान इरशाद, नसीम शाह और नूर अहमद।
कप्तान - लियाम लिविंगस्टोन, उपकप्तान - जेम्स विंस
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद हारिस, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, जेसन रॉय, हैदर अली, लियाम लिविंगस्टोन, इफ्तिकार अहमद, वहाब रियाज, सलमान इरशाद, नसीम शाह और नूर अहमद।
कप्तान - जेसन रॉय, उपकप्तान - लियाम लिविंगस्टोन