पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आठवां मुकाबला 26 फरवरी को पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले जाने वाला है। PSL का यह अहम मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाला है।
पेशावर जाल्मी अभी अंक तालिका में 2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें एक में जीत मिली है। वहाब रियाज की कप्तानी वाली टीम की नजर जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में ऊपर जाने पर होगी। दूसरी तरफ क्वेटा ग्लेडिएटर्स अभी तक अपने दोनों मैच हार चुके हैं और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम की नजर PSL के इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी।
PSL के लिए दोनों टीमें
पेशावर जाल्मी
हैदर अली, कामरान अकमल, टॉम कैडमोर, शोएब मलिक, वहाब रियाज, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, रवि बोपारा, शरफेन रदरफोर्ड, अमाद बट्ट, उमाद आसिफ, साकिब महमूद, इमाम उल हक, मोहम्मद इरफान, मुहम्मद इरफान,इबरार अहमद और मोहम्मद आमिर खान।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
अनवर अली, आजम खान, बेन कटिंग, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सरफराज अहमद, जाहिद मोहम्मद, क्रिस गेल, डेल स्टेन, टॉम बैंटन, उस्मान खान शिनवारी, कैमरन डेलपोर्ट, कैस अहमद, अब्दुल नासिर, सैम आयुब, आरिश अली खान, उस्मान खान, फाफ डू प्लेसी और हसन खान।
PSL के 8वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
पेशावर जाल्मी
कामरान अकमल, इमाम उल हक, हैदर अली, शोएब मलिक, रवि बोपारा, शरफेन रदरफोर्ड, अमाद बट्ट, वहाब रियाज, मुजीब उर रहमान, साकिब महमूद, मोहम्मद इमरान।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
क्रिस गेल, टॉम बैंटन, कैमरन डेलपोर्ट, सरफराज अहमद, आजम खान, बेन कटिंग, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनेन, नसीम शाह, उस्मान शिनवारी, अनवर अली।
मैच डिटेल
मैच - पेशावर जाल्मी vs क्वेटा ग्लेडिएटर्स, 8वां मैच
तारीख - 26 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार रात 8:30 बजे
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
कराची की विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रही है, लेकिन गेंदबाजों को भी यहां पूरी मदद मिल रही है। 150 से ऊपर का स्कोर यहां अच्छा माना जा सकता है और दोनों ही टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
PES vs QUE के बीच PSL मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सरफराज अहमद, कामरान अकमल, क्रिस गेल, टॉम कैडमोर, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, शोएब मलिक, बेन कटिंग, साकिब महमूद, मोहम्मद हसनेन और वहाब रियाज।
कप्तान - क्रिस गेल, उपकप्तान - टॉम कैडमोर
Fantasy Suggestion #2: कामरान अकमल, हैदर अली, कामरान अकमल, क्रिस गेल, टॉम कैडमोर, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, शोएब मलिक, बेन कटिंग, साकिब महमूद, मोहम्मद हसनेन और मुजीब उर रहमान।
कप्तान - टॉम बैंटन, उपकप्तान - शोएब मलिक