PSL 2018: पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी ने रोमांचक मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 1 रन से हराया

पाकिस्तान सुपर लीग के पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 1 रन से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 157 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में क्वेटा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई। क्वेटा को जीत के लिए आखिरी ओवर में 25 रन चाहिए थे और उन्होंने 23 रन बना भी दिए लेकिन 1 रन से मुकाबला हार गए। हसन अली ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पेशावर जाल्मी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 10 रन तक उसके दो विकेट गिर गए। 13वें ओवर में 86 रनों तक टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। लियम डॉसन ने 35 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। मोहम्मद हफीज ने भी 14 गेंदों पर 25 और निचले क्रम में वहाब रियाज ने 7 गेंदों पर 15 रन बनाए। क्वेटा के लिए राहत अली ने 4 ओवरो में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और शून्य के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। असद शफीक बिना खाता खोले हसन अली की गेंद पर डैरेन सैमी को कैच थमा बैठे। 17 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा, इसके बाद मोहम्मद नवाज और कप्तान सरफराज अहमद ने तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। 10वें ओवर में 80 के स्कोर पर मोहम्मद नवाज और कप्तान सरफराज अहमद 35-35 रन बनाकर आउट हो गए। इसकी वजह से एक बार फिर से क्वेटा की पारी लड़खड़ा गई। नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे और जरुरी रन रेट का दबाव भी बढ़ता चला गया। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे और क्रीज पर अनवर अली थी। उन्होंने लियम डॉसन के ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाकर क्वेटा की उम्मीद जगा दी लेकिन 5वीं गेंद पर 1 ही रन मिला और आखिरी गेंद पर रन चुराने के चक्कर में बल्लेबाज आउट हो गया। इस तरह पेशावर जाल्मी ने रोमांचक जीत हासिल की। अनवर अली 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे एलिमिनेटर में आज पेशावर जाल्मी का मुकाबला कराची किंग्स से होगा। संक्षिप्त स्कोर पेशावर जाल्मी 157/10 (लियम डॉसन 62, राहत अली 16/4) क्वेटा ग्लैडिएटर्स 156/9 (अनवर अली 28*, हसन अली 21/2)

App download animated image Get the free App now