पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। पेशावर की टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवरो में 5 खोकर हासिल कर लिया। पेशावर जाल्मी के लिए उनके कप्तान डैरेन सैमी ने गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में भी 4 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली। इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इससे पहले पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 10 रन के स्कोर पर ही असद शफीक के रुप में टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद शेन वॉटसन और उमर अमीन ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। हालांकि 60 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद क्वेटा की पारी लड़खड़ा गई। 83 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए। शेन वॉटसन (47 रन, 32 गेंद, 1 चौका, 5 छक्का) और रिली रोसो (37 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया इसकी वजह से क्वेटा की टीम 8 विकेट खोकर 141 का ही स्कोर बना पाई। पेशावर जाल्मी की तरफ से गेंदबाजी में उमैद आसिफ ने 4 ओवरो में 18 रन देकर 2 और वहाब रियाज ने भी 4 ओवरो में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान डैरेन सैमी ने भी 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की टीम को 23 के स्कोर पर कामरान अकमल के रुप में पहला झटका लगा जो कि 10 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए और मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर 29 रन बनाए। इन धीमी पारियों की वजह से पेशावर का रन रेट ज्यादा नहीं बढ़ पाया, हालांकि ड्वेन स्मिथ ने जरुर 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। आखिर में कप्तान डैरेन सैमी ने 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 2 छक्के जड़े। क्वेटा के लिए गेंदबाजी में शेन वॉटसन ने 4 ओवरो में 16 रन देकर 1 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 141/8 (शेन वॉटसन 47, रिली रोसौ 37, वहाब रियाज 16/2) पेशावर जाल्मी: 143/5 (तमीम इकबाल 36, शेन वॉटसन 16/1)