पेशावर जाल्मी ने दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में कराची किंग्स को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच कामरान अकमल के विस्फोटक 77 रनों की बदौलत 16 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कराची किंग्स की टीम इतने ही ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई। बारिश के कारण मैच 16-16 ओवरों का कर दिया गया। फाइनल में पेशावर का मुकाबला 23 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगा। इससे पहले कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पेशावर जाल्मी के लिए कामरान अकमल और आंद्रे फ्लेचर की जोड़ी ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवरो में 107 रनों की साझेदारी कर डाली। फ्लेचर 34 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अकमल की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने महज 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। अकमल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए। कप्तान डैरेन सैमी ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत पेशावर जाल्मी ने 7 विकेट पर 170 रन बना डाले। कराची किंग्स के लिए गेंदबाजी में रवि बोपारा ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 13 रन के स्कोर पर ही उसे पहला झटका लग गया। इसके बाद जो डेनली और बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। जो डेनली ने 46 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। वहीं बाबर आजम ने भी 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ 63 रन बनाए। हालांकि जरुरी रन रेट के हिसाब से कराची किंग्स के बल्लेबाज रन नहीं बना सके और 2 विकेट खोकर 157 रन ही बना सके। संक्षिप्त स्कोर पेशावर जाल्मी 170/7 (कामरान अकमल 77, रवि बोपारा 35/3) कराची किंग्स 157/2 (जो डेनली 79*, समीन गुल 20/1)