पाकिस्तान सुपर लीग में शनिवार को खेले गए 14वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने लाहौर कलंदर्स को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम 17.2 ओवरो में 100 रन बनाकर आउट हो गई। पेशावर जाल्मी की टीम ने इस लक्ष्य को सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया। लियाम डॉसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लाहौर की ये लगातार दूसरी हार है। इससे पहले लाहौर कलंदर्स के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैकलम और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरो में ही 42 रन जोड़कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। लेकिन इसी स्कोर पर ब्रेंडन मैकलम के 15 रन बनाकर आउट होने के बाद लाहौर की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 42 के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद 57 रन पर टीम के दो लगातार विकेट गिर गए और 99 रन तक आते-आते लाहौर कलंदर्स ने 8 विकेट गंवा दिए। हसन अली और लियाम डॉसन की घातक गेंदबाजी के आगे लाहौर की पूरी टीम 100 रन बनाकर सिमट गई। हसन अली ने 22 रन देकर 3 और अपना पहला मैच खेल रहे लियाम डॉसन ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लाहौर के लिए फखर जमान ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। पेशावर जाल्मी की टीम ने इस आसान से लक्ष्य को 13.4 ओवर में 104 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाजों कामरान अकमल और तमीम इकबाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। अकमल 47 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे तो तमीम इकबाल 35 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। लाहौर के लिए कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाया। संक्षिप्त स्कोर लाहौर कलंदर्स: 100/10 (फखर जमान 30, हसन अली 22/3, लियाम डॉसन 20/3) पेशावर जाल्मी: 104/0 (कामरान अकमल 57*, तमीम इकबाल 37*)