न्यूजीलैंड के पीटर फुल्टन ने क्रिकेट से संन्यास लिया

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी पीटर फुल्टन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। 38 वर्षीय फुल्टन ने 23 टेस्ट, 49 वन-डे अन्तर्राष्ट्रीय और 12 टी20 मैचों में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कैंटरबरी के लिए खेलते हुए सर्वाधिक 8719 रन बनाए। उन्होंने 12 टी20 भी खेले हैं। इस फैसले पर फुल्टन ने कहा "डेब्यू के बाद मैंने यह नहीं सोचा था कि मैं इस तरह लम्बे समय तक खेलूंगा और कैंटरबरी के लिए रिकॉर्ड प्राप्त करूंगा।" आगे उन्होंने कहा "इस समय मैंने महज खेलने का सोचा था। जब मैं बड़ा होने लगा तब कैंटरबरी और न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना देखने लगा लेकिन बड़ा होने के बाद मैंने यह नहीं सोचा कि मैं यह करूंगा। कई सारे मैचों में मेरे करियर में कैंटरबरी के लिए खेलकर अनुभव प्राप्त करने को लेकर मुझे गर्व महसूस होता है। उल्लेखनीय है कि रिटायर्मेंट से पहले फुल्टन को कैंटरबरी ने 16वें सीजन के लिए प्लंकेट शील्ड अवार्ड से नवाजा था। फुल्टन ने अपने टेस्ट करियर में 917 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक शामिल है। इसके अलावा वन-डे क्रिकेट में उन्होंने 1 शतक की मदद से 1373 रन बनाए हैं।फुल्टन न्यूजीलैंड के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय करियर शुरू करने के काफी समय बाद तक टीम से बाहर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्रांट एलियट ने भी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था तथा इंग्लैंड के किसी क्लब से खेलने की घोषणा कर दी थी। एलियट वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015 विश्वकप के दौरान सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के अलावा छक्का लगाकर मैच निकाला था। इसके अलावा ग्रांट एलियट ने फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए संघर्ष किया था लेकिन वे अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना पाए थे। न्यूजीलैंड की टीम में लगभग सभी पुराने खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तथा यह टीम कई नए खिलाड़ियों से सुसज्जित नजर आ रही है।

Edited by Staff Editor