भारत में सफल होने के लिए अजिंक्य रहाणे की तकनीक अपनाएंगे पीटर हैंड्सकॉम्ब

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तरफ से युवा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका असली टेस्ट फरवरी में भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में होगा। ऑस्ट्रेलिया में कई युवा चेहरे शामिल हुए हैं, जिन पर टीम का भाग्य निर्भर है। दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया और अब तक तीन टेस्ट में दो अर्धशतक तथा एक शतक जमाया है। अब वह पहले विदेशी दौरे की तैयारी में जुटे हुए हैं। हैंड्सकॉम्ब को अंदाजा है कि भारत दौरा बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है और इसके साथ ही उन्हें इस दौरे से नए अनुभव तथा प्रेरणा मिलने की उम्मीद भी है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा, 'मैं भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी की नक़ल करके भारत में सफल होने की कोशिश करूंगा क्योंकि वह स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं।' 25 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शानदार शतक जमाया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को स्पिन पसंद नहीं आती। वह हमेशा एशिया की परिस्थितियों में संघर्ष करते नजर आए हैं। पिछले वर्ष कंगारू टीम को श्रीलंका के हाथों उसकी घरेलू जमीन पर 0-3 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया को कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा क्योंकि एशियाई टीम के पास विश्व स्तरीय स्पिनर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004-05 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी। हैंड्सकॉम्ब ने कहा, 'मैं संभवतः कोशिश करूंगा कि भारत जाने से पहले एमसीजी की टर्न होने वाली पिच पर अच्छा अभ्यास हासिल कर सकूं। हमें कड़ी मेहनत करने की जरुरत है जिससे मैदान पर जाकर खेलना आसान हो जाए क्योंकि ट्रेनिंग से अच्छी तैयारी होती है। स्पिन को मदद करने वाली पिचों पर बल्लेबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन अभ्यास से इस समस्या का हल जरुर मिलेगा।' हैंड्सकॉम्ब और ऑस्ट्रेलिया की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज को जीतने पर है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट को जीतकर कंगारू टीम पाकिस्तान का 3-0 से सफाया करने की कोशिश करेगी। इस सीरीज के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स से जुड़ेंगे। फिर वह ब्रेक लेने के बाद भारत दौरे पर जाएंगे।