दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर

Neeraj
पीटर मूर (Photo Credit- X/@cricketIreland)
पीटर मूर (Photo Credit- X/@cricketIreland)

Peter Moor Retirement from international cricket: आयरलैंड के खिलाड़ी पीटर मूर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह ऐलान गुरुवार 10 जुलाई को किया है। मूर ने पहले जिम्बाब्वे के लिए और फिर आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने करियर को अब विराम दे दिया है। हरारे में जन्मे मूर ने साल 2014 में जिम्बाब्वे के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 49 वनडे, 21 टी20 और 8 टेस्ट मैच खेले हैं।

Ad

इसके बाद मूर आयरलैंड शिफ्ट हो गए। साल 2023 में उन्होंने अपने शुरुआती 7 मैच आयरलैंड के लिए खेला। आपको बताते चलें कि मूर ने आयरलैंड के लिए कभी व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेला है।

Ad

पीटर मूर के नाम कोई शतक नहीं

मूर के ओवरऑल करियर की बात करें कि दो देशों के लिए क्रिकेट खेलने के बावजूद उनके नाम एक भी शतक नहीं है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगभग 2000 रन बनाएं हैं। उनके नाम 11 अर्धशतक हैं। इतना ही नहीं मूर उन 17 क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। पीटर मूर के संन्यास ने आयरलैंड के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है।

मूर का क्रिकेट से जुड़ाव महज़ एक खेल नहीं, बल्कि पारिवारिक विरासत का हिस्सा रहा है। उनके चाचा, पिता और भाई सभी क्रिकेटर रहे हैं, और इसी माहौल में मूर ने सिर्फ पांच साल की उम्र में बल्ला थाम लिया था। सेंट जॉन कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई करने वाले मूर ने स्कूल क्रिकेट में भी इतिहास रच दिया। उन्होंने स्कूल के लिए 214 नॉट आउट की व्यक्तिगत सर्वोच्च पारी खेली, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।

एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में उनकी प्रतिभा को कम उम्र में ही पहचान मिल गई थी। सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्हें ज़िम्बाब्वे अंडर-19 टीम में शामिल कर लिया गया, और उन्होंने 2008 और 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया। कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच जाना पीटर मूर के समर्पण और कौशल का प्रमाण है, और उनका क्रिकेट सफर आज भी प्रेरणा बना हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications