T20I का रोमांच अपने चरम पर, एशियाई टीमों के बीच खेली गई जबरदस्त सीरीज

Photo -  Philippine Cricket Facebook
Photo - Philippine Cricket Facebook

फिलिपींस की टीम ने 6 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंडोनेशिया का दौरा किया और बेहद रोमांचक तरीके से मेजबानों को 4-2 से हराया। 22 से 26 दिसम्बर तक खेली इस टी20 सीरीज में इंडोनेशिया की टीम एक समय 2-1 से आगे थी, लेकिन फिलिपींस ने लगातार 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा किया।

22 दिसम्बर को खेले गये पहले टी20 में फिलिपींस ने इंडोनेशिया को नजदीकी मुकाबले में 2 रन से हराया। फिलिपींस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 158/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडोनेशिया की टीम 156/8 का स्कोर ही बना सकी। फिलिपींस के जॉर्डन एलेग्रे को 36 गेंदों में 41 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

23 दिसम्बर को खेले गये दूसरे टी20 में इंडोनेशिया ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। फिलिपींस ने पहले खेलते हुए 106/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडोनेशिया ने 12.1 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। इंडोनेशिया के गेडे प्रियांदाना को 2 विकेट लेने के अलावा 51 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

23 दिसम्बर को ही खेले गये तीसरे टी20 में भी इंडोनेशिया ने 20 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए इंडोनेशिया ने 140/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फिलिपींस की टीम 120/9 का स्कोर ही बना सकी। इंडोनेशिया के कडेक गमंतिका को 2 विकेट लेने के अलावा 26 गेंदों में 25 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

24 दिसम्बर को खेले गये चौथे टी20 में फिलिपींस ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की। इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 119 रन बनाये, जिसके जवाब में फिलिपींस ने 7.5 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। फिलिपींस के हेनरी टाइलर को 3 विकेट लेने के अलावा 17 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

24 दिसम्बर को ही खेले गये रोमांचक पांचवें टी20 में फिलिपींस ने सुपर ओवर में इंडोनेशिया को हराया। फिलिपींस ने पहले खेलते हुए 137/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडोनेशिया ने भी 137/9 का ही स्कोर बनाया। सुपर ओवर में इंडोनेशिया ने 9/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फिलिपींस ने 3 गेंदों में ही 10 रन बना दिए। हार के बावजूद इंडोनेशिया के फर्डिनांडो बनुनेक को 2 विकेट लेने के अलावा 44 गेंदों में 54 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

26 दिसम्बर को छठे एवं आखिरी टी20 में फिलिपींस ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा किया। इंडोनेशिया ने 123/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फिलिपींस ने 12.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। फिलिपींस के कुलविंदरजीत सिंह को 16 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज में फिलिपींस के हेनरी टाइलर ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 156 रन बनाये, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड इंडोनेशिया के गेडे प्रियांदाना (65*) के नाम रहा। गेंदबाजी में फिलिपींस के लियाम म्योट और केप्लर लुकिस एवं इंडोनेशिया के फर्डिनांडो बनुनेक ने सबसे ज्यादा 8-8 विकेट लिए, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड फर्डिनांडो बनुनेक (4/17) के नाम रहा।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now