ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने बनाया भारत के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी को छोड़ा पीछे 

India v Australia - Women
India v Australia - Women's ODI: Game 3

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND-W vs AUS-W) का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो अभी तक पूरी तरह से सही साबित होता नजर आया और टीम ने खबर लिखे जाने तक 30 ओवर में 195/1 का स्कोर बना लिया था। ऑस्ट्रेलिया को फिबी लिचफील्ड और हीली की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए एक जबरदस्त शुरुआत दिलाई, साथ ही भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया।

फिबी लिचफील्ड और एलिसा हीली की जोड़ी ने पहले पावरप्ले में 55 रन जोड़े और इसके बाद अपनी साझेदारी को देखते ही देखते 100 और फिर 150 के पार ले गईं। इस दौरान लिचफील्ड ने 50 और हीली ने 59 गेंदों में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 189 रन जोड़े और भारतीय टीम महिला टीम के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और लिजेल ली के नाम था। वोल्वार्ट और ली की जोड़ी ने साल 2021 में लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 169 रन जोड़े थे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हो रही बड़ी ओपनिंग साझेदारी का अंत भारतीय टीम के लिए पूजा वस्त्राकार ने किया और उन्होंने हीली को बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आउट होने से पहले 85 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बना रखी है अजेय बढ़त

गौरतलब हो कि आज के मुकाबले से नतीजे से सीरीज हार और जीत पर अंतर नहीं पड़ेगा, बस भारतीय टीम के लिहाज से क्लीन स्वीप से हार बच सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती दोनों वनडे जीतकर पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। टीम ने पहला मुकाबला 6 विकेट और दूसरा मुकाबला 3 रन से जीता था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now