Navjot Singh Sidhu daughter Rabia singh beautiful pictures: पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने भले ही फिल्मी पर्दे पर कदम नहीं रखा, लेकिन वह फैशन सेंस, स्टाइल में किसी से कम नहीं हैं। राबिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राबिया सिंह की फैन फॉलोइंग भी किसी हीरोइन से कम नहीं है। राबिया अपने कमाल के फैशन सेंस और परफेक्ट फिगर के चलते किसी भी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। तभी तो उनका नया लुक सामने आते ही छा जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको राबिया की खूबसूरत तस्वीरों और दिलचस्प किस्सों के बारे में बताएंगे।राबिया की खूबसूरत तस्वीरेंनवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया भारतीय परिधान में बहुत सुंदर लगती हैं। उनके ऊपर हर तरह की ड्रेस खूब फबती है। लेकिन भारतीय परिधान में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं। View this post on Instagram Instagram Postराबिया सिंह इस ब्लैक और सिल्वर शिमरी आउटफिट में कहर ही बरपा रही हैं। उनका पोज करने का स्टाइल और अदाएं बेहद किलर हैं। इसी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्ट्रैपी स्लीव्स और नेट के स्टॉकिंग्स ने उनके लुक में ग्लैम कोशेंट को बढ़ा दिया। View this post on Instagram Instagram Postराबिया अपने परिवार के साथ खास लगाव रखती हैं, वह अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। परिवार में सबसे ज्यादा राबिया अपने पिता नवजोत सिंह सिद्धू के करीब हैं। View this post on Instagram Instagram Postराबिया सिंह अच्छे से जानती हैं कि उन पर क्या जचता है। ऐसे में वह अपने बॉडी टाइप के हिसाब से एक से बढ़कर एक किलर कपड़े पहनती हैं। शायद ही उनको कभी कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा हो। View this post on Instagram Instagram Postराबिया सिंह सिर्फ फैशन ही नहीं पारिवारिक माहौल को भी काफी एंजॉय करती हैं। यह बात उनके सोशल मीडिया से साफ दिखती है। View this post on Instagram Instagram Postराबिया सिंह सिद्धू के सोशल मीडिया पर 88.9k फॉलोअर्स हैं, वह अक्सर अपने फैंस के बीच खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उन्हें देखना खूब पसंद करते हैं।