भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में जुड़ा अहम सदस्य, राहुल द्रविड़ के इंग्लैंड जाने को लेकर भी आई अहम जानकारी 

राहुल द्रविड़ दिल्ली में भारतीय टीम के साथ हैं
राहुल द्रविड़ दिल्ली में भारतीय टीम के साथ हैं

भारतीय टीम के नए फिजियो कमलेश जैन (Kamlesh Jain) 6 जून को भारतीय टीम के साथ आधिकारिक तौर पर जुड़ गए हैं। कमलेश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए पिछले 10 सालों से कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने तीन साल मुख्य फिजियो की भूमिका निभाई है। अब वह भारतीय टीम के साथ नजर आएंगे और उनका पहला कार्यकाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (IND vs SA) होगी। कमलेश ने नितिन पटेल को रिप्लेस किया है, जो नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA), बेंगलुरु से जुड़ गए हैं।

Ad

बीसीसीआई सूत्रों ने जैन की नियुक्ति की पुष्टि की है। चेन्नई स्थित फिजियो सोमवार (6 जून) शाम को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में थे, जब केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय टी20 टीम ने लगभग तीन घंटे तक अभ्यास किया। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेलना है। इसके बाद सीरीज के अन्य मैच क्रमशः कटक (12 जून), विजाग (14 जून) और राजकोट (17 जून) और बेंगलुरु (19 जून) में खेले जायेंगे।

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं रवाना होंगे राहुल द्रविड़

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के कारण हेड कोच राहुल द्रविड़ को छोड़कर सपोर्ट स्टाफ के अन्य सभी सदस्य भारतीय टीम के साथ 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जायेंगे। द्रविड़ पांचवें टी20 के बाद केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के साथ 19 जून को बेंगलुरु से सीधे रवाना होंगे। आखिरी के दो टी20 मैचों के लिए द्रविड़ की सहायता के लिए एनसीए स्टाफ रहेगा।

भारतीय टीम को इंग्लैंड में 1 से 5 जुलाई के बीच एकमात्र टेस्ट खेलना है, जो पिछले साल खेली गई सीरीज को पूरा करेगा। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के दौरान चार मैच खेले थे लेकिन कोरोना मामलों की वजह से आखिरी टेस्ट पोस्टपोन हो गया था, जो बाद में जुलाई में खेले जाने के लिए निर्धारित किया गया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड में भी दो टी20 मैच खेलने हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण नजर आएंगे। इसकी पुष्टि बीसीसीआई ने पहले ही कर दी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications