चीन के हांगझोऊ शहर में एशियन गेम्स (Asian Games 2023) की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट में इस बार क्रिकेट के खेल को भी शामिल किया है जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बीच हांगझोऊ के क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसके बाद फैंस स्टेडियम के छोटे आकार को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
बता दें कि टूर्नामेंट में के सभी क्रिकेट मुकाबले हांगझोऊ के पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में ही खेले जाने हैं। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है और भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने गुरुवार, 21 सितंबर को पहले क्वार्टर फाइनल में मलेशिया का सामना किया था लेकिन बारिश के खलल पड़ने की वजह से मैच रद्द हो गया। वहीं पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बीच खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया।
हालाँकि, इसके बावजूद टी20 रैंकिंग में टॉप पर रहने की वजह से भारत-पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 24 सितम्बर को खेले जायेंगे। वहीं पुरुष प्रतियोगिता की शुरुआत 27 सितम्बर से नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी।
वहीं इस बीच कई फैंस टूर्नामेंट के लिए चुने गए इस छोटे आकर वाले मैदान से नाखुश नजर आ रहे हैं। उनका मानना हैं कि यहाँ खिलाड़ी आसानी से बड़े शॉट्स खेलेंगे। इसे लेकर ट्विटर पर कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली हैं। आइये नजर डालते हैं :
(बाउंड्री की लम्बाई कितनी है?)
(इस मैदान में रिंकू सिंह खूब छक्के उड़ाएंगे।)
(मेरा बेटा इस मैदान पर छक्का मार सकता है। वह अभी 2 साल का नहीं हुआ है।)
(यह मैदान कहाँ है? ऐसा लगता है जैसे कोई कॉलेज का मैदान हो।)
(30 गज का घेरा तो है, बाकी का मैदान कहां है?)