केविन पीटरसन ने क्रिकेट से संन्यास लेने के दिए संकेत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने बयान दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग उनके क्रिकेट करियर का आखिरी क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। इस सूचना को लेकर उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की निजी क्रिकेट वेबसाईट को अपने क्रिकेट करियर के अंत को लेकर कहा और माना कि उनके क्रिकेट के अभी अंतिम दिन चल रहे हैं और वह जल्द से जल्द क्रिकेट से रिटायर हो जायेंगे। पीटरसन ने cricket.com.au से अपने संन्यास को लेकर कहा कि मैं बिलकुल अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हूँ, तो मैं क्रिकेट खेल कर आखिरी के कुछ पलों को एन्जॉय करना चाहता हूँ और मेरे लिए अब क्रिकेट के अंतिम दिन बेहद करीब है। यह एक ऐसा खेल है, जिसको लेकर मैं सोचता रहता हूँ कि क्या मैं अभी भी खेल सकता हूँ या मुझे खेलना चाहिए। मुझमे अभी भी क्षमता है लेकिन यह खत्म होती जा रही है। पीटरसन ने इस बीबीएल सीजन के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से विदा लेने का मन बना लिया है। केविन पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली साल 2013-14 में एशेज की करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम में जगह नहीं दी गई। हालांकि उन्होंने विश्व भर की टी20 लीग में अपने आप को एक टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में बरक़रार रखा, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, केरिबियाई प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग का नाम शामिल है। पीटरसन बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से पिछले चार सत्रों से खेल रहे हैं और बीबीएल का यह सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। केविन ने आईपीएल 2017 में अपना आखिरी मैच खेला था, तो अपनी घरेलू टी20 लीग में उन्होंने सर्रे के लिए साल 2017 में भी अपने आखिरी मैच में शिरकत की थी। केविन पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 104 टेस्ट में 8181 रन, 136 एकदिवसीय मुकाबलों में 4440 रन और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 1176 रन बनाये हैं। उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 32 शतक और 67 अर्धशतक भी जमाये हैं। इसके साथ ही पीटरसन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के रूप में जनवरी 2014 खेला था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications