केविन पीटरसन, क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकलम बने दक्षिण अफ्रीका के नए टी20 लीग के मार्की खिलाड़ी

Rahul

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के द्वारा इस साल शुरू होने वाले नए टी20 टूर्नामेंट के लिए 8 खिलाड़ियो को 'मार्की प्लेयर' के तौर पर साइन किया गया है, जिसमें क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकलम और केविन पीटरसन जैसे तूफानी बल्लेबाज शामिल हैं । यह दक्षिण अफ्रीका का टी20 तर्ज पर नया टूर्नामेंट होगा। इसके अलावा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कुछ और खिलाड़ियों को शामिल किया हैं। ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, इयोन मॉर्गन, किरोन पोलार्ड और जेसन रॉय जैसे खिलाड़ियों को 2 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इन खिलाड़ियो को मिनी ड्राफ्ट के जरिए 8 टीमों में चुना जायेगा। इस नए टी20 टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चीफ एग्जीक्यूटिव हारुन लोगार्ट ने कहा कि हम बेहद उत्साहित हैं। इन सभी खिलाड़ियो को अलग अलग टीम में चुनने के लिए सभी फ्रैंचाइज़ी दांव खेलना चाहेंगी। ये सभी ख़िलाड़ी विश्व के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं और इनकी मौजूदगी से इस नए टी20 टूर्नामेंट को विश्व भर में जाना जा सकेगा। हर आठ टीम में एक दक्षिण अफ्रीकी मार्की खिलाड़ी भी शामिल किया जाएगा। सीएसए यह उम्मीद करता है कि नए टी20 टूर्नामेंट को आईपीएल और बिग बैश लीग के तर्ज पर कामयाबी मिले। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियो की मौजूदगी से भी यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय होगा। इस नए टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल के अंत में शुरू होने की आशंका जताई जा रही। कोलपैक के बढ़ते हुए जबरदस्त प्रभाव को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा है। कोलपैक केर कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ीने देश की टीम को छोड़कर पैसा कमाने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं और इससे दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट को काफी नुकसान हो रहा है।

Edited by Staff Editor