ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार, अश्विन खेलेंगे दूसरा टेस्ट : विराट कोहली

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले बड़ी राहत मिली है क्योंकि दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूरी तरह फिट हैं और मैच खेलने के लिए तैयार हैं। टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अश्विन पूरी तरह फिट हैं और दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि रविचंद्रन अश्विन की उंगली में चोट है और वह ईडन गार्डन्स में होने वाले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। यह भी खबर आई थी कि अश्विन की जगह जयंत यादव को खेलने का मौका मिल सकता है। मगर विराट कोहली ने ऐसे सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि जयंत को टीम में अतिरिक्त स्पिनर के विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। मैच से पहले मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा, 'अश्विन बिलकुल ठीक हैं और जयंत को कवर के रूप में शामिल किया गया है। हमारे पास तीन तेज गेंदबाज हैं इसलिए एक अतिरिक्त स्पिनर की जरुरत महसूस हुई।' ईडन गार्डन की पिच और दूसरे टेस्ट में टीम संयोजन के सवाल पर कोहली ने कहा कि पिच अच्छी है जो बल्लेबाजों के लिए मददगार लग रही है। उन्होंने अंतिम एकादश के बारे में अपनी राय प्रकट नहीं की और कहा कि परिस्थिति को देखते हुए ही फैसला लिया जाएगा। कोहली ने कहा, 'ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। घरेलू टीम होने के नाते हमारा लक्ष्य मेहमान टीम पर दबाव बनाने का होगा ताकि जीत दर्ज कर सके।' भारतीय टीम शुरुआत से डीआरएस के पक्ष में नहीं रही है। इसका परिणाम भी उसे कीवी टीम के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में भुगतना पड़ा, जब कुछ फैसले मेहमान टीम के पक्ष में गए। कोहली इससे जरा भी चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह डीआरएस के बारे में भविष्य में कुछ विचार प्रकट करेंगे। भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, 'डीआरएस ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता। यह हमेशा बहस का विषय रहा है। हमने फैसला किया था कि डीआरएस का इस्तमाल नहीं करेंगे, इसलिए हम यही कहना पसंद करेंगे कि अंपायरों से गलती हुई और फैसले हमारे खिलाफ गए। हम डीआरएस के बारे में जरुर विचार करेंगे, लेकिन यहां बैठकर मैं उस पर कोई प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं दे सकता।'

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications