स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को कहा कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच उन्हें मदद करेगी। बता दें कि यहां भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें 9 फरवरी से इस मैदान पर आमने-सामने होंगी। मेहमान टीम का भारतीय जमीन पर यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। अभ्यास के लिए दी गई पिचों पर गेंद को अधिक उछाल नहीं मिलने के बावजूद अश्विन परेशान नहीं थे। BCCI.TV से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा “इस मैदान पर बीच में (जिस पर मैच खेला जाना है) बनाई गई पिच पर गेंद अधिक उछाल लेती है। सभी सुविधाएं शानदार है। आउटफील्ड भी काफी हरी-भरी है। एक स्पिनर के लिए यह बड़ा मैदान है। आप ऊपर गेंदबाजी कर सकते हैं। यहां उछाल आपको कल्पनाशील बनाता है। मुझे यहां गेंदबाजी में मजा आता है।“ बांग्लादेश की टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, उनकी टीम काफी बेहतरीन है। “वे अभी न्यूजीलैंड दौरे से आए हैं और हम जानते हैं कि वहां खेलना आसान नहीं है।“ फातुल्ला में अश्विन ने इस टीम के खिलाफ पिछले वर्ष 5 विकेट हॉल लिए थे और वे आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस पर उनका कहना था कि गेंद जादू की तरह मेरे हाथ से निकल रही थी और मैं वैसा प्रदर्शन दोहराना चाहूंगा। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अश्विन को आराम दिया गया था। वे कमर में चोट से थोड़ा परेशान थे इसलिए उन्हें आराम दिया गया था। अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज से ही मैं मैनेज कर रहा था और मुझे आराम की जरूरत थी। उनके अनुसार “यह फिर से ट्रेनिंग और तरोताजा होने के लिए जरूरी था। मैं 2 से 3 बार ट्रेनिंग कर रहा था लेकिन अन्य कामों के लिए मुझे समय नहीं मिल पा रहा था।“ गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा था।