IPL 2025 Mega Auction these 3 playes could go unsold: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का सेट पूरी तरह से तैयार है। इस मेगा टी20 लीग के लिए 24 और 25 नवंबर को होने वाली सबसे बड़ी नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी से लेकर खिलाड़ी तक, हर कोई पूरी तरह से तैयार है। सऊदी अरब में होने वाले इस ऑक्शन में देश-विदेश के 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले सीजन अपनी-अपनी टीमों के लिए 10 से ज्यादा मैच तो जरूर खेले, लेकिन वो इस बार अनसोल्ड जा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो 2024 आईपीएल में 10 से ज्यादा मैच खेले और इस बार रह सकते हैं अनसोल्ड।
3. पीयूष चावला
आईपीएल के इतिहास में सबसे अच्छे विकेट टेकर गेंदबाजों में से एक रहे स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला का करियर अब ढलान पर है। वो आईपीएल में जरूर खेलते दिख रहे हैं, लेकिन अब तो वहां भी उन्हें इस बार के मेगा ऑक्शन में कोई टीम खरीदेगी, इसकी संभावना नजर नहीं आ रही। पीयूष चावला को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने 11 मैच खिलाए, जिसमें वो 13 विकेट लेने में सफल तो रहे। हालांकि बढ़ती उम्र और फिटनेस के कारण वह अनसोल्ड हो सकते हैं।
2. अजिंक्य रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया से तो काफी समय से दूर हैं। अब इस बल्लेबाज का आईपीएल से भी बाहर होने का समय आ गया है। रहाणे पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेले और उन्हें 13 मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ 242 रन ही जोड़े। इसके बाद अब रहाणे पर मेगा ऑक्शन के दौरान कोई टीम दांव लगाएगी, इसकी संभावना काफी कम नजर आ रही है।
1. एडेन मार्करम
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और टी20 कप्तान एडेन मार्करम का प्रभाव पिछले कुछ महीनों से काफी कम पड़ा है। वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या उससे पहले आईपीएल, उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखी गई है। अब इस प्रोटियाज खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार मिलेगा, इसकी संभावना बहुत कम मानी जा रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने पिछले सीजन में 11 मैच खेले, जिसमें 220 रन ही बना सके। ऐसे में इस खिलाड़ी को लगातार प्रदर्शन के कारण अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।