Piyush Chawla Statement on Ruturaj Gaikwad and Sanju Samson: वर्तमान में टीम इंडिया के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो काबिलियत होने के बावजूद भी स्क्वाड का हिस्सा बनने से चूक जाते हैं। संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ ऐसे ही दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें निरंतर मौके नहीं मिल रहे। कई बार फैंस को लगता है कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी कर रहा है। इस बीच जब एक पॉडकास्ट में पीयूष चावला से पूछा गया कि संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ में से कौन ज्यादा बदकिस्मत है, तो उन्होंने अहम प्रतिक्रिया दी।
ऋतुराज गायकवाड़ खास प्लेयर हैं
शुभांकर मिश्रा ने पीयूष से कहा कि कई लोगों को लगता है कि ऋतुराज को कम मौके दिए जा रहे हैं। बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें ड्राप कर दिया गया। इसके बाद चावला ने कहा, 'देखिए ये सब तो चलता ही रहेगा। लेकिन आप ये देखिए उन्हें जब-जब मौका मिलता है वो आकर अलग ही नजर आते हैं। फिर होस्ट ने पूछा कि आपको क्या लगता है संजू सैमसन और गायकवाड़ में से कौन ज्यादा बदकिस्मत है? इस पर चावला ने कहा, 'दोनों फ्रेंड है ये थोड़ा मुश्किल सवाल है। मैं उन्हें बदकिस्मत नहीं कहूंगा, क्योंकि टीम का कॉम्बिनेशन होता है। तो उसमें ऐसा हो जाता है।'
सैमसन शानदार खिलाड़ी हैं- पीयूष चावला
फिर होस्ट ने संजू सैमसन के दलीप ट्रॉफी में ना खेलने की वजह को लेकर भी हैरानी जताई। चावला ने कहा कि वो मेरे लिए भी थोड़ा अटपटा था। मेरे ख्याल से वो सेलेक्टर्स की नजरों में रेड बॉल क्रिकेट की स्कीम में ही आता। सैमसन काफी शानदार खिलाड़ी हैं। मैं नहीं बता सकता कि वो सेलेक्टर्स की रेड बॉल क्रिकेट स्कीम में क्यों नहीं हैं। होस्ट ने सैमसन के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हुए चावला से उन्हें कम मौके मिलने की वजह भी पूछी। इस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब में आपको सेलेक्टर बनने के बाद दूंगा।
गौरतलब हो कि सैमसन आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में खेलते हर नजर आए थे, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। दो मैचों में लगातार वह डक पर आउट हुए थे। सैमसन को दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भी किसी टीम में जगह नहीं मिली थी।