अंडर19 Asia Cup का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान अंडर 19 टीम और श्रीलंका अंडर 19 टीम के बीच 30 दिसंबर को दुबई में खेला जाने वाला है।
पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया और लीग स्टेज में अपने तीनों मैच जीते। दूसरी तरफ श्रीलंका अंडर 19 टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला देखने लायक होगा।
PK-U19 vs SL-U19 के बीच Under 19 Asia Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Pakistan Under 19
अब्दुल वाहिद, माज़ सदाकत, मुहम्मद शहजाद, हसीबुल्लाह, कासिम अकरम, इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, मेहरान मुम्ताज, जीशान जमीर और अवैस अली।
Sri Lanka Under 19
चमिंदु विक्रमसिंघे, शेवन डेनियल, सदीशा राजपक्शे, पवन पथीराजा, रनुदा सोमरत्ने, दुनिथ वेलालगे, यसिरु रोड्रिगो, एंजला बंडारा, रवीन डे सिल्वा, मतीशा पथीराना और वनुजा सहन।
मैच डिटेल
मैच - Pakistan U19 vs Sri Lanka U19
तारीख - 30 दिसंबर 2021, 11 AM IST
स्थान - दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर विशाल स्कोर खड़ा करना बेहतर विकल्प रह सकता है। दूसरी पारी में पिच धीमा खेल सकता है और इसी वजह से रन बनाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है। स्पिनर्स की भूमिका काफी ज्यादा अहम साबित हो सकती है।
PK-U19 vs SL-U19 के बीच Under 19 Asia Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: हसीबुल्लाह, शेवन डेनियल, चमिंदु विक्रमासिंघे, मुहम्मद शहजाद, दुनिथ वेलालगे, कासिम अकरम, सदीशा राजपक्सा, अहमद खान, मथीशा पथीराना, जीशान जमीर और अवैस अली।
कप्तान - कासिम अकरम, उपकप्तान - सदीशा राजपक्सा
Fantasy Suggestion #2: हसीबुल्लाह, चमिंदु विक्रमािसिंघे, मुहम्मद शहजाद, पवन पथीराजा, दुनिथ वेलालगे, कासिम अकरम, सदीशा राजपक्सा, अहमद खान, मथीशा पथीराना, जीशान जमीर और मेहरान मुम्ताज।
कप्तान - दुनिथ वेलालगे, उपकप्तान - अहमद खान