Under 19 Asia Cup 2021 में 27 दिसंबर को पाकिस्तान का सामना मेजबान यूएई (PK-U19 vs UAE-U19) के खिलाफ दुबई में है। पाकिस्तान ने पहले दो मैच में अफगानिस्तान और भारत को हराया एवं उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। दूसरी तरफ यूएई को पहले दो मैच में भारत और अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया था।
PK-U19 vs UAE-U19 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Pakistan Under 19
क़ासिम अकरम (कप्तान), हसीबुल्लाह, अब्दुल वाहिद बंगलजई, माज़ सदाक़त, मोहम्मद शहज़ाद, इरफ़ान खान नियाज़ी, रिज़वान महमूद, अहमद खान, अली अस्फंद, अवैस अली, ज़ीशान ज़मीर
UAE Under 19
अलीशान शराफु (कप्तान), आर्यांश शर्मा, काई स्मिथ, ध्रुव पराशर, सूर्या सतीश, अली अमीर नसीर, पुण्य मेहरा, आयान खान, नीलांश केसवानी, आदित्य शेट्टी, सैलेस जयशंकर
मैच डिटेल
मैच - Pakistan U19 vs UAE U19
तारीख - 27 दिसंबर 2021, 11 AM IST
स्थान - आईसीसी एकेडमी ओवल 1, दुबई
पिच रिपोर्ट
आईसीसी एकेडमी ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और पहले खेलने वाली टीम को 270-280 के आसपास का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी।
PK-U19 vs UAE-U19 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: काई स्मिथ, अलीशान शराफु, मोहम्मद शहज़ाद, इरफ़ान खान नियाज़ी, आयान खान, क़ासिम अकरम, माज़ सदाक़त, अहमद खान, नीलांश केसवानी, अवैस अली, ज़ीशान ज़मीर
कप्तान - ज़ीशान ज़मीर, उपकप्तान - अहमद खान
Fantasy Suggestion #2: काई स्मिथ, अलीशान शराफु, मोहम्मद शहज़ाद, इरफ़ान खान नियाज़ी, अली अमीर नसीर, क़ासिम अकरम, माज़ सदाक़त, अहमद खान, नीलांश केसवानी, सैलेस जयशंकर, ज़ीशान ज़मीर
कप्तान - क़ासिम अकरम, उपकप्तान - अलीशान शराफु
