न्यूजीलैंड में खेले जा रहे 12वें महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup) के चौथे मैच में भारत का सामना पाकिस्तान (PK-W vs IN-W) के खिलाफ माउंट मौंगानुई में है। आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है और टॉप 4 टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
Pakistan Women और India Women के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों ने वॉर्मअप मैचों में अच्छा किया है और इन दोनों की नजर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने पर होगी। India Women जरूर जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
PK-W vs IN-W के बीच ICC Women's ODI World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Pakistan Women
नाहिदा खान, सिदरा आमीन, ओमाइमा सोहेल, जवेरिया खान, बिस्माह मरूफ, निदा दार, आलिया रियाज़, डियाना बैग, नशका संधू और गुलाम फातिमा।
India Women
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, रिचा घौष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर।
मैच डिटेल
मैच - Pakistan Women vs India Women
तारीख - 6 मार्च 2022, 6.30 AM IST
स्थान - बे ओवल, माउंट मौंगानुई
पिच रिपोर्ट
बे ओवल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दोनों टीमों के लिए सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
PK-W vs IN-W के बीच ICC Women's ODI World Cup मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रिचा घौष, स्मृति मंधाना, नाहिदा खान, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, आलिया रियाज़, निदा दार, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी और डियाना बैग।
कप्तान - शैफाली वर्मा, उपकप्तान - दीप्ति शर्मा
Fantasy Suggestion #2: रिचा घौष, स्मृति मंधाना, जवेरिया खान, शैफाली वर्मा, बिस्माह महरूफ, दीप्ति शर्मा, आलिया रियाज़, निदा दार, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी और डियाना बैग।
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - निदा दार