पाकिस्तान और श्रीलंका (PK-W vs SL-W) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 26 मई को कराची में खेला जाएगा। पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान ने श्रीलंकाई टीम को 6 विकेट से हराया था।
पहले मैच में पाकिस्तान की तुबा हसन और अनम अमीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में दिग्गज निदा डार ने 36 रनों की तेज़ और नाबाद पारी खेली थी। दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम की नज़रें सीरीज जीत पर रहेगी। श्रीलंका की महिला टीम तीन मैचों की वनडे एवं तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है।
PK-W vs SL-W के बीच दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
Pakistan Women
बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, गुल फ़िरोज़ा, इरम जावेद, निदा डार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज़, तुबा हसन, अनम अमीन, फातिमा सना, ऐमन अनवर
Sri Lanka Women
चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हासिनि परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, हर्षिता माधवी समरविक्रमा, अमा कंचना, ओशादी रणसिंघे, कविशा दिलहारी, अचिनि कुलासूर्या, इनोका रणवीरा, सुगंदिका कुमारी
मैच डिटेल
मैच - Pakistan Women vs Sri Lanka Women, दूसरा टी20
तारीख - 26 मई 2022, 2:30 PM IST
स्थान - साउथएंड क्लब क्रिकेट स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
साउथएंड क्लब क्रिकेट स्टेडियम में पहले मैच को देखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 140 से ऊपर का स्कोर मैच जीता सकता है।
PK-W vs SL-W के बीच दूसरे टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मुनीबा अली, बिस्माह मारूफ, इरम जावेद, नीलाक्षी डी सिल्वा, चमारी अट्टापट्टू, ओशादी रणसिंघे, निदा डार, तुबा हसन, सुगंदिका कुमारी, अनम अमीन, ऐमन अनवर
कप्तान: चमारी अट्टापट्टू, उपकप्तान: निदा डार
Fantasy Suggestion #2: अनुष्का संजीवनी, बिस्माह मारूफ, इरम जावेद, हर्षिता माधवी समरविक्रमा, चमारी अट्टापट्टू, ओशादी रणसिंघे, निदा डार, तुबा हसन, इनोका रणवीरा, अनम अमीन, ऐमन अनवर
कप्तान: तुबा हसन, उपकप्तान: ओशादी रणसिंघे