मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मैचों में खेलते नजर नहीं आएँगे। दोनों खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम के लिए बुलाया गया है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए इन खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 24 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2017 के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 16 मई से होनी है। इस सत्र का फाइनल मैच 21 मई को होना है। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई 2 मैचों की वनडे सीरीज में भी दोनों खिलाडियों को आराम दिया गया था, इसीलिए दोनों ख़िलाड़ी अभी तक आईपीएल में खेलते रहे है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों को टीम में शामिल किया गया है। बटलर इंग्लैंड के लिए निकल चुके हैं, जबकि स्टोक्स आखिरी लीग मैच के बाद स्वदेश लौट सकते हैं। आपकों बता दें कि मुंबई के सलामी बल्लेबाज बटलर ने टीम के लिए आईपीएल 2017 में 10 मैच खेले हैं, उन्होंने 25.09 के औसत से 272 रन बनाये हैं। पार्थिव पटेल के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी टीम के लिए शानदार रही है। साथ ही बेन स्टोक्स जिनको इस आईपीएल में सबसे ज्यादा दाम लगाकर ख़रीदा गया है, उन्होंने अपनी प्रतिभा के अनुसार पुणे के लिए शानदार खेल दिखाया है। बेन स्टोक्स ने टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया है, उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 283 रनों के साथ टीम के लिए 10 विकेट भी चटकाए हैं। स्टोक्स ने अपने पहले आईपीएल में शानदार शतक भी लगाया है। इन दोनों खिलाडियों के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी प्लेऑफ में खेलते नजर नहीं आएँगे। वोक्स कोलकाता के लिए अभी तक सर्वार्धिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इस सत्र वह सर्वार्धिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूचि में चौथे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका टीम के कगिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस, एबी डीविलियर्स और डेविड मिलर पहले ही आईपीएल से जा चुके हहैं। इन सभी खिलाड़ियों के जाने से आईपीएल की टीमों पर असर पड़ेगा, लेकिन काफी दिनों से बैंच पर बैठे दूसरे खिलाड़ियों को भी इनके स्थान पर खेलने का मौका मिल सकता है।