IPL 2024 के ऑक्शन से पहले आई चौंकाने वाली खबर, ट्रेड विंडो की एक बार फिर होगी शुरुआत

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians
IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians

आईपीएल 2024 के ऑक्शन (IPL Auction) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक आईपीएल ऑक्शन के एक दिन बाद से दोबारा ट्रेड विंडो खुल जाएगी और सभी फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को ट्रेड करने का बेहतरीन मौका रहेगा। ये ट्रेड विंडो 20 दिसंबर से लेकर फरवरी 2024 तक चलेगा।

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। इसके एक दिन बाद यानि 20 दिसंबर से ट्रेड विंडो दोबारा ओपन हो जाएगा। हालांकि सभी फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन से पहले अपनी-अपनी टीमों की लिस्ट जमा कर दी है लेकिन अब एक बार फिर उनके पास फेरबदल करने का मौका रहेगा। इससे पहले जब ट्रेड विंडो ओपन हुआ था तो उस दौरान कई सारे खिलाड़ियों को ट्रेड किया गया था, जिसमें सबसे बड़ा ट्रेडिंग हार्दिक पांड्या का था, जो गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस की टीम में गए थे।

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 300 से ज्यादा प्लेयर्स के लिए लगेगी बोली

आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान कुल 333 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कुल 7 खिलाड़ी नजर आएंगे, जिसमें कप्तान पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल हैं। ऑक्शन में शामिल होने वाले 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय और 119 विदेशी (2 एसोसिएट) खिलाड़ी शामिल हैं। कुल खिलाड़ियों में 116 कैप्ड, 215 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट खिलाड़ी हैं। 10 फ्रेंचाइजी को मिलाकर कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें से 30 विदेशी स्लॉट हैं।

ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ का है, जिसमें कुल 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया जिसमें भारत की तरफ से हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव का नाम भी शामिल है। 2 करोड़ के बेस प्राइस में शामिल अन्य खिलाड़ी हैरी ब्रूक, ट्रैविस हेड, राइली रूसो, स्टीव स्मिथ, गेराल्ड कोएट्जी, पैट कमिंस, क्रिस वोक्स, जोश इंग्लिस, लोकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, आदिल राशिद, रासी वैन डर डुसेन, जेम्स विंस, शॉन एबॉट, जेमी ओवरटन, डेविड विली, बेन डकेट और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now