क्रिकेट जगत में हमेशा से ही गेंदबाज़ी के प्रारूप में अपना नाम बना चुकी पाकिस्तान टीम आज भी अपनी बल्लेबाज़ी से ज़्यादा गेंदबाज़ी के लिए मशहूर है। हां पर ऐसा कहना ग़लत होगा कि पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ों में वो दम नहीं है जो दूसरी टीमों के बल्लेबाज़ों में है, पर आज बल्लेबाज़ी से ज़्यादा ये टीम अपनी गेंदबाज़ी पर निर्भर करती है। ‘'मैं पाकिस्तान टीम को बनाऊंगा तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन’' ऐसा कहना है पाकिस्तान टीम के नए कोच मिकी आर्थर का। आर्थर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के कोच की कमान संभाल चुके हैं। और उनके कार्यकाल में इन टीमों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। आर्थर के लिए बतौर कोच पाकिस्तान तीसरी टीम है, और आर्थर उसे भी पिछली दोनों ही टीमों की तरह नंबर-1 बनाना चाहते हैं। पाकिस्तान के इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे से पहले नए कोच आर्थर ने अपना पद संभाल लिया है। अपने नए पद को हासिल करने के बाद आर्थर ने मीडिया से बात की और अपने नए काम और बढ़ने वाली जिम्मेदारियों का भी ज़िक्र किया। इस पद में अपनी रूची दिखाते हुए आर्थर ने कहा “ये मेरे लिए बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है, क्योंकि पाकिस्तानी समर्थकों का उनकी टीम के लिए जो जुनून है वो वाकई में लाजवाब है। अगर मेरी माने तो मैं हमेशा से उपमहाद्वीपों की टीमों का कोच बनना चाहता था जो अब पूरा हुआ। मेरा ये भी मानना है कि अगर आपने उपमहाद्वीपों की टीम को कोच नहीं किया तो आपने किसी को कोच ही नहीं किया”। आर्थर का मानना है कि पाकिस्तान टीम टेस्ट मैचों में काफी बेहतर प्रदर्शन करती है पर उसे उपमहाद्वीपों के बाहर भी बेहतर खेल दिखाना होगा। मैं टीम के साथ पूरी मेहनत करूंगा और इसे हर फॉर्मेट मे सबसे बेहतर बनाऊंगा।